22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के दानापुर में बाढ़ से टापू बने 7 पंचायत, घरों में घुसा पानी, चल रहे नाव और स्टीमर

Bihar Flood: पटना में बाढ़ का संकट गहराया है. दानापुर में 7 पंचायतों में टापू बना हुआ है. नाव और स्टीमर चलाए जा रहे हैं. गंगा नदी यहां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

पटना में बाढ़ का संकट फिर गहराया है. गंगा नदी का जलस्तर में तीसरी बार बढ़ने से दानापुर में दियारा के सात पंचायतों में टापू बन गया है. 24 घंटे से गंगा नदी का जलस्तर स्थिर है. गंगा खतरे के निशान से डेढ फुट ऊपर बह रही है. सड़क से लेकर खेतों में बाढ़ का पानी दो से तीन फुट बह रहा है. निचले इलाकों के घरों में भी एक से डेढ़ फुट पानी घुसा गया है. जिससे दियारा के बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोग ऊंचे स्थान पर शरण लिये हुए है. स्कूल और अस्पताल में बाढ़ का पानी घुस गया है.

किसानों और पशुपालकों की बढ़ी समस्या

किसानों और पशुपालकों को एक बार फिर से फसल के खराब होने और मवेशियों के रख-रखाव से लेकर चारे तक का संकट आ गया है. पूर्व में आई बाढ़ से दियारा क्षेत्र में सैकड़ों हेक्टेयर में लगी मक्का, पशुचारा और सब्जी की खेती बर्बाद हो चुकी है. जिससे लोगों के साथ-साथ पशुओं के सामने भी चारा की समस्या उत्पन्न हो गई है. बाढ़ से फसल और सब्जी की खेती बर्बाद होने से यहां के किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है. बाढ़ आने से लोगों की स्थिति दयनीय हो गई है. लोगों ने जिला प्रशासन से बाढ़ राहत राशि उपलब्ध कराए जाने की मांग की है.

ALSO READ: Bihar News: औरंगाबाद में कैदी की मौत पर बवाल, सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोग पुलिस से भी भिड़े

खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से डेढ फुट उपर बह रहा है. बाढ़ नियंत्रण केंद्र के अनुसार शनिवार को शाम में देवनानाला पर गंगा का जलस्तर 168.50 फुट रिकॉर्ड दर्ज किया गया . बाढ़ से दियारे के गंगहरा, हेतनपुर, पतलापुर, कासीमचक , पुरानी पानापुर, मानस व अकिलपुर पंचायतों के दर्जनों गांव प्रभावित है.

नाव और स्टीमर चलाए जा रहे

जूनियर इंजीनियर ने बताया कि गंगा का जलस्तर शुक्रवार को दोपहर में स्थिर रहा. उन्होंने बताया कि इलाहबाद , बनारस में पानी घटा है जबकि बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर स्थिर है . इंद्रपुरी में सोन नदी का जलस्तर स्थिर है. एसडीओ दिव्या शक्ति ने बताया कि संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क है. उन्होंने बताया कि दियारा में बाढ को देखते हुए एक गांव से दूसरे गांव तक जाने के लिए सरकारी स्तर पर नाव चलाने के लिए सीओ को आदेश दिया गया है. नासरीगंज घाट से पुरानी पानापुर घाट तक स्टीमर चलाया जा रहा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel