23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna: पटना में खुलेआम हो रही थी नारकोटिक्स और प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई, ड्रग्स विभाग ने कर दी बड़ी कार्रवाई

Patna: पटना की दवा मंडी में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब ड्रग्स विभाग ने मथुरासिन पैलेस स्थित एक दुकान पर छापेमारी की. कार्रवाई के दौरान लाखों की प्रतिबंधित और नारकोटिक दवाएं जब्त की गईं, जिनका वैध बिल दुकानदार नहीं दिखा सका.

Patna: पटना की सबसे बड़ी दवा मंडी कहे जाने वाले जीएम रोड पर बुधवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब ड्रग्स विभाग की टीम ने एक मेडिकल दुकान पर अचानक छापा मार दिया. इस कार्रवाई में नारकोटिक्स समेत कई प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है.

नारकोटिक्स और प्रतिबंधित दवाओं की हो रही थी खुली सप्लाई

ड्रग्स विभाग को इनपुट मिला था कि मथुरासिन पैलेस परिसर में स्थित एक मेडिकल दुकान से नारकोटिक और अन्य प्रतिबंधित दवाओं की अवैध तरीके से खुले बाजार में सप्लाई की जा रही है. इसकी पुष्टि के लिए इंस्पेक्टर मोहम्मद कलीमुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई. कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में ऐसी दवाएं बरामद हुईं, जिनकी बिक्री सख्त नियमों के तहत ही संभव होती है.

दुकानदार नहीं दिखा सका दवाओं का बिल

ड्रग्स इंस्पेक्टर अंसारी ने बताया कि बरामद दवाओं में कई ऐसी थीं जिनके लिए विशेष लाइसेंस की आवश्यकता होती है, लेकिन दुकानदार कोई वैध बिल या कागजात नहीं दिखा सका. चूंकि दुकान के पास लाइसेंस था, इसलिए तत्काल गिरफ्तारी नहीं की गई, लेकिन उसे सभी दस्तावेज पेश करने के लिए समय दिया गया है. यदि तय समय में कागजात नहीं मिले तो ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस भी पहुंची मौके पर, विभागीय रिपोर्ट होगी तैयार

छापेमारी की जानकारी मिलते ही पीरबहोर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की निगरानी की. हालांकि छानबीन के दौरान दुकानदार ने ड्रग्स विभाग के साथ सहयोग किया. विभाग अब जब्त दवाओं की सूची बनाकर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपेगा. वहीं जिन दुकानदारों की लापरवाही सामने आएगी, उन पर भी कार्रवाई तय मानी जा रही है.

Also Read: हाई स्पीड ट्रेन पर फिर हुआ हमला, गया जी रूट पर पथराव से इंजन का टूटा शीशा 

दवा मंडी में मचा हड़कंप, व्यापारियों में दहशत

इस कार्रवाई के बाद जीएम रोड स्थित दवा मंडी में व्यापारियों के बीच खलबली मच गई है. कई दुकानदारों ने आनन-फानन में अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए. ड्रग्स विभाग की इस छापेमारी को लेकर संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में अन्य दुकानों पर भी नजर रखी जाएगी. विभाग की प्राथमिकता है कि प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाए.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel