23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vande Bharat Express: हाई स्पीड ट्रेन पर फिर हुआ हमला, गया जी रूट पर पथराव से इंजन का टूटा शीशा 

Vande Bharat Express: गया जी में वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पथराव हुआ है. इंजन का शीशा टूट गया, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई. ट्रेन वाराणसी से रांची जा रही थी. घटना के बाद रेलवे और RPF ने जांच शुरू कर दी है, आरोपी की तलाश जारी है.

Vande Bharat Express: बिहार के गया जी जिले से होकर गुजर रही अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर असामाजिक तत्वों के निशाने पर आ गई. बुधवार देर शाम वाराणसी से रांची जा रही ट्रेन संख्या 20888 वंदे भारत पर कष्ठा स्टेशन और गया जी वेस्ट केबिन के बीच पथराव किया गया. अचानक हुए हमले से ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई और इंजन का शीशा बुरी तरह चकनाचूर हो गया.

ड्राइवर और गार्ड ने तुरंत दी सूचना

घटना के वक्त इंजन में मौजूद पायलट एस.के. सिन्हा, सहायक पायलट सुधीर कुमार और गार्ड सुदर्शन कुमार ने तत्काल इसकी जानकारी रेल प्रशासन को दी. गनीमत रही कि किसी यात्री को चोट नहीं आई, लेकिन घटना ने एक बार फिर रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

रेलवे अधिकारी मौके पर, RPF ने शुरू की जांच

पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह RPF आईजी अमरेश कुमार ने इस घटना को गंभीर मानते हुए कहा कि ऐसे मामलों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

लगातार हो रही घटनाएं बनीं चिंता का विषय

गौरतलब है कि बिहार में पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. बार-बार इस तरह की घटनाएं न केवल यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि रेलवे की करोड़ों की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाती हैं.

Also Read: बिहार में इस दिन तक शिक्षकों का पूरा हो जाएगा ट्रांसफर पोस्टिंग, शिक्षा मंत्री ने TRE-4 परीक्षा पर भी दिया बड़ा अपडेट

रेल प्रशासन की अपील

रेल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि ट्रेन पर पथराव या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी रेल अधिकारी या हेल्पलाइन नंबर पर दें, ताकि ऐसी घटनाओं पर समय रहते काबू पाया जा सके और रेल यात्रा को सुरक्षित बनाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel