Patna DM: पटना जिले में राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान समाहर्ता सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने फुलवारीशरीफ, दीदारगंज, बिहटा और संपतचक अंचल अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी जताई है. इन चारों अंचलों में दाखिल-खारिज और अन्य राजस्व मामलों में भारी लापरवाही देखी गई है. जिलाधिकारी ने बताया कि इन अंचलों में 75 दिनों से अधिक समय से कई मामले लंबित पड़े हैं, जिससे पूरे जिले का प्रदर्शन प्रभावित हो रहा है.
1176 मामले लंबे समय से पेंडिंग
इन अंचलाधिकारियों का वेतन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक दिया गया है और सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है. यदि उत्तर असंतोषजनक पाया गया, तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी. राजस्व मामलों में दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भूमि नापी, अतिक्रमण उन्मूलन, सीमांकन, भू-अर्जन जैसे विषयों पर समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि बैकलॉग लगभग खत्म कर दिया गया है, फिर भी 1,176 मामले 75 दिनों से अधिक समय से लंबित हैं, जो चिंताजनक स्थिति है.
लापरवाही पर हो सख्त कार्रवाई
टेंप मामलों के भी 4,325 आवेदन अभी भी लंबित हैं. जिलाधिकारी ने भूमि सुधार उप समाहर्ताओं को निर्देश दिया कि वे सर्वाधिक लंबित मामलों वाले हल्कों का निरीक्षण करें और रिपोर्ट दें. साथ ही अंचल अधिकारियों से कहा गया कि वे राजस्व कर्मचारियों पर नियंत्रण रखें और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करें.
ALSO READ: Bihar News: इस जिले में शुरू हुआ फोरलेन पुल का निर्माण, 52 करोड़ की लागत