21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna Dengue: पटना में डेंगू का प्रकोप,227 मरीज मिले, 20 इलाके बने हॉटस्पॉट

Patna Dengue : मानसून की बारिश थम चुकी है, लेकिन पटना में अब मच्छरों ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है. हालात यह हैं कि बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक डेंगू की चपेट में आ रहे हैं .

Patna Dengue : पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. अब तक 227 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 20 इलाकों को डेंगू हॉटस्पॉट घोषित किया गया है. सबसे ज्यादा असर शहरी इलाकों में देखा जा रहा है, जहां बांकीपुर और पाटलिपुत्र सबसे प्रभावित हैं.

स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों को विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है और लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

डेंगू का बढ़ता खतरा

मानसून के बाद पटना में बीमारियों का दौर शुरू हो गया है. जलजमाव और नमी वाले मौसम ने डेंगू को तेजी से फैलने का मौका दिया है. सोमवार को 5 नए मरीज सामने आए, जिससे इस सीजन में मरीजों की संख्या 227 तक पहुंच गई.

20 इलाके बने डेंगू हॉटस्पॉट

स्वास्थ्य विभाग ने शहर के 6 नगर निगम अंचलों में 20 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया है. यहां पांच से ज्यादा मरीज मिल चुके हैं. बांकीपुर सबसे प्रभावित है, जहां 92 मामले सामने आए. पाटलिपुत्र में 61 मामले मिले,
नूतन राजधानी में 29, पटना सिटी में 20, अजीमाबाद में 18, और कंकड़बाग में 15 मामले मिले. ग्रामीण इलाकों में फुलवारीशरीफ और दानापुर सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

डेंगू के मरीजों में 11 साल के बच्चों से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग भी शामिल हैं. यह स्थिति शहर में डेंगू के तेजी से फैलाव और खतरे की गंभीरता को दर्शाती है.

अस्पतालों में विशेष वार्ड

डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी प्रमुख अस्पतालों को विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. पीएमसीएच में डेंगू के लिए 10 बेड वाला विशेष वार्ड तैयार किया गया है. यहां मच्छरदानी, अलग नर्सिंग स्टाफ और खास ड्यूटी शेड्यूल की व्यवस्था की गई है.

स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और मच्छरों से बचाव को प्राथमिकता दें. घर और आसपास पानी जमा न होने दें. कूलर, गमले और पानी की टंकी की सफाई करें. मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें. मच्छर से बचाव के लिए क्रीम और स्प्रे का प्रयोग करें. बुखार होने पर तुरंत जांच कराएं.

Also Read: Bihar Bus Fare: त्योहारों में सस्ते सफर का तोहफा,अब दिल्ली से अंबाला तक आसान होगी घर वापसी

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel