11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bus Fare: त्योहारों में सस्ते सफर का तोहफा,अब दिल्ली से अंबाला तक आसान होगी घर वापसी

Bihar Bus Fare: त्योहारी सीजन में बिहार लौटने वाले प्रवासी अब जेब पर बोझ डाले बिना सफर कर सकेंगे. सरकार ने बस किराये में बड़ी राहत देते हुए यात्रियों को सब्सिडी देने का फैसला किया है.

Bihar Bus Fare: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ जैसे त्योहारों पर अपने घर लौटने वाले बिहारवासियों के लिए राज्य सरकार ने विशेष इंतजाम किए हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) की ओर से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के कई शहरों के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है.

खास बात यह है कि इन बसों के किराये पर सरकार यात्रियों को सब्सिडी दे रही है. यानी पहले की तुलना में अब यात्रियों को कम किराया चुकाना होगा.

किराये पर मिलेगी बड़ी छूट

भागलपुर-अंबाला रूट पर चलने वाली एसी स्लीपर बस का कुल किराया 3,603 रुपये है, लेकिन यात्री मात्र 2,490 रुपये देकर सफर कर सकेंगे. इस तरह सरकार हर यात्री को 1,113 रुपये की राहत दे रही है. इसी तरह नॉन-एसी बस का वास्तविक किराया 2,122 रुपये है, लेकिन यात्री केवल 1,490 रुपये चुकाएंगे. पटना से दिल्ली जाने वाली एसी बस का किराया 1,873 रुपये तय था, मगर अब यात्री केवल 1,254 रुपये देंगे.

नॉन-एसी बस का किराया भी 1,527 रुपये से घटकर 1,133 रुपये कर दिया गया है. वहीं, एसी स्लीपर बस का भाड़ा 2,812 रुपये से घटाकर 1,893 रुपये किया गया है.

पांच राज्यों तक होगी सस्ती बस सेवा

त्योहारी सीजन में बिहार से दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के कई शहरों के लिए बसें उपलब्ध होंगी. दिल्ली के लिए अररिया, भागलपुर, पूर्णिया, दरभंगा, गया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, पटना, शिवहर, सीतामढ़ी, सीवान और सुपौल से बसें चलेंगी. हरियाणा के अंबाला, गुरुग्राम और पानीपत के लिए पटना और अन्य जिलों से बस सेवा होगी. झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, डाल्टनगंज और हजारीबाग तक भी बसें जाएंगी.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर और बलिया के लिए सीधी बस सेवा उपलब्ध होगी. पश्चिम बंगाल में कोलकाता, सिलीगुड़ी और दुर्गापुर के लिए भी बसें चलाई जाएंगी.

ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा

यात्रियों की सुविधा के लिए बीएसआरटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर एक सितंबर से टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई है. बसों का परिचालन 20 सितंबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा, ताकि त्योहारों में घर लौटने वाले लोगों को ट्रेन और निजी बसों की भीड़ से राहत मिल सके.

बांकीपुर बस पड़ाव से 73 बसें अलग-अलग जिलों और राज्यों के लिए रवाना होंगी. निगम का कहना है कि यहां से देर रात तक भी बसें उपलब्ध रहेंगी, जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी.

सरकार का उद्देश्य

परिवहन विभाग का मानना है कि इस पहल से न सिर्फ प्रवासी बिहारवासियों को आरामदायक और सस्ती यात्रा का विकल्प मिलेगा, बल्कि त्योहारों के दौरान बढ़ने वाली भीड़ पर भी नियंत्रण रहेगा. किराये पर सब्सिडी देने का फैसला यात्रियों को सीधा लाभ पहुंचाएगा और त्योहारों में उनकी घर वापसी को और आसान बना देगा.

Also Read: Patna News: गंगा पथ किनारे अतिक्रमण पर सख्ती, सभ्यता द्वार से हटेगा कब्जा

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel