9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन में कम बोगी से भड़के यात्री, नदवां स्टेशन पर ट्रैक पर बैठ किया हंगामा

मसौढ़ी. कम संख्या में सवारी गाड़ी के परिचालन और उस पर भी बोगी की संख्या कम करने से आक्रोशित यात्रियों ने शनिवार को पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन पर 63244 सवार गाड़ी को रोक घंटेभर से अधिक देर तक ट्रैक को भी जाम रखा.

मसौढ़ी. कम संख्या में सवारी गाड़ी के परिचालन और उस पर भी बोगी की संख्या कम करने से आक्रोशित यात्रियों ने शनिवार को पटना-गया रेलखंड के नदवां स्टेशन पर 63244 सवार गाड़ी को रोक घंटेभर से अधिक देर तक ट्रैक को भी जाम रखा. आरपीएफ ने यात्रियों को हटाकर ट्रैक खाली कराया और फिर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया. शनिवार की सुबह 63244 डाउन सवारी गाड़ी तारेगना स्टेशन से खुलकर नदवां स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन में बोगी की संख्या कम होने व पहले से ही ट्रेन के यात्रियों से भरी होने के कारण नदवां स्टेशन पर दर्जनों यात्री ट्रेन में सवार नहीं हो सके. इससे उनका गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रेन को नदवां स्टेशन पर रोक दिया व ट्रैक पर बैठ हंगामा करने लगे. उनका आरोप था कि नवंबर के अंतिम सप्ताह से गया स्टेशन के किसी ना किसी प्लेटफाॅर्म के पुर्ननिर्माण की बात कह पटना- गया खंड की कई सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया है या रूट बदल दिय गया. उनका आरोप था कि उस पर आज 63244 डाउन ट्रेन की बोगी 16 की जगह आठ ही है. नतीजतन वे इस पर सवार होने में असमर्थ हैं. उनका आरोप था कि वे दैनिक मजदूर है. अगर समय पर पटना नहीं पहुंच पाएंगें तो उन्हें काम नहीं मिल पायेगा. इस कारण 13347 डाउन पलामू एक्सप्रेस तारेगना स्टेशन पर खड़ी रही. इसके अलावा भी कई अप और डाउन ट्रेनों का परिचालन देर से हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel