संवाददाता, पटना भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकिंग हिंदी क्षेत्र में मौलिक पुस्तक लेखन और शोध को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय विश्वविद्यालयों के प्रोफेसरों (सहायक एवं एसोसिएट प्रोफेसर आदि सहित) के लिए आर्थिक, बैंकिंग और वित्तीय विषयों पर हिंदी में मौलिक पुस्तक लेखन योजना चलायी जाती है. इस बात की जानकारी रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक (पुनीत पंचोली) ने दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत भारतीय विश्वविद्यालयों (यूजीसी मान्यता प्राप्त) के कार्यरत, सेवानिवृत्त प्रोफेसरों (सहायक और एसोसिएट प्रोफेसर, आदि सहित) को आर्थिक, बैंकिंग, वित्तीय विषयों पर हिंदी में लिखी गयी मौलिक पुस्तकों के लिए 1.25 लाख रुपये के तीन पुरस्कार प्रदान किये जा सकते हैं. इस योजना में भाग लेने के लिए नामांकन निर्धारित प्रारूप में 30 जून तक मुख्य महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक, राजभाषा विभाग, केंद्रीय कार्यालय, सी-9, आठवीं मंजिल, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई – 400 051 को भेजें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है