संवाददाता, पटना पारा मेडिकल एसोसिएशन ऑफ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण, प्रदेश महासचिव सुरेंद्र सुमन, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन ने संयुक्त रूप से पत्र लिखकर विधानसभा मार्च की घोषणा की. भूषण ने कहा कि काफी लंबे समय से पारा मेडिकल कॉलेज के छात्र आंदोलन करते रहे हैं, लेकिन कई मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है. इसलिए 10 मार्च को दिन के 12 बजे से कारगिल चौक से शांतिपूर्ण विधानसभा मार्च शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पारा मेडिकल की निकलने वाली बहाली में डोमिसाइल नीति लागू की जाये, जिससे बिहार राज्य की सभी सरकारी नौकरियों में स्थानीय छात्रों को प्राथमिकता मिले. साथ ही बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय पटना 2023 सत्र के नामांकित छात्रों का पंजीकरण व परीक्षा शीघ्र करायी जाये. इसके अलावा 10 अन्य मांगें शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है