22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में पप्पू यादव की सरप्राइज एंट्री, 26 को आएंगी प्रियंका गांधी

Bihar Congress Meeting: बिहार कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, अध्यक्ष राजेश राम और वरिष्ठ नेताओं ने चुनावी रणनीति पर चर्चा की. बैठक में निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की मौजूदगी ने राजनीतिक हलचल बढ़ाई. वहीं, 26 सितंबर को प्रियंका गांधी के पटना आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इसे चुनावी अभियान की शुरुआत माना जा रहा है.

Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार कांग्रेस में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई. बैठक में बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह समेत चुनाव समिति के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन को मजबूती देने पर चर्चा की गई.

बैठक में पहुंचे पप्पू यादव 

इस बैठक की सबसे बड़ी चर्चा पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की मौजूदगी रही. पप्पू यादव कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे और चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए. उनकी मौजूदगी ने प्रदेश की राजनीति में नए सियासी संकेत पैदा कर दिए हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस के साथ उनकी नजदीकी आगामी चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है.

26 सितंबर को बिहार आएंगी प्रियंका गांधी 

सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रत्याशी चयन की प्रारंभिक प्रक्रिया और आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार हो रहा है. इस बीच, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक की भी तैयारियां तेज हो गई हैं. खासकर 26 सितंबर को प्रियंका गांधी वाड्रा के पटना आगमन को लेकर नेताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रियंका के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है और इसे चुनावी अभियान की बड़ी शुरुआत माना जा रहा है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel