Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: बिहार कांग्रेस में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है. प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई. बैठक में बिहार प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह समेत चुनाव समिति के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति और संगठन को मजबूती देने पर चर्चा की गई.
बैठक में पहुंचे पप्पू यादव
इस बैठक की सबसे बड़ी चर्चा पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की मौजूदगी रही. पप्पू यादव कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे और चुनाव समिति की बैठक में शामिल हुए. उनकी मौजूदगी ने प्रदेश की राजनीति में नए सियासी संकेत पैदा कर दिए हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस के साथ उनकी नजदीकी आगामी चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकती है.
26 सितंबर को बिहार आएंगी प्रियंका गांधी
सूत्रों के अनुसार, बैठक में प्रत्याशी चयन की प्रारंभिक प्रक्रिया और आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार हो रहा है. इस बीच, कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक की भी तैयारियां तेज हो गई हैं. खासकर 26 सितंबर को प्रियंका गांधी वाड्रा के पटना आगमन को लेकर नेताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रियंका के दौरे को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश है और इसे चुनावी अभियान की बड़ी शुरुआत माना जा रहा है.

