15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत प्रतिनिधियों ने भरी हुंकार, मांगों का मसौदा तैयार

पंचायती राज परिषद,पटना में बुधवार को बिहार प्रमुख संघ की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें राज्यभर से सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए.

24 अगस्त को पटना के बापू सभागार में होगा प्रतिनिधि महासम्मेलन संवाददाता,पटना पंचायती राज परिषद,पटना में बुधवार को बिहार प्रमुख संघ की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें राज्यभर से सैकड़ों पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता राज्य प्रमुख संघ की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि कुमारी ने की. इस मौके पर कई महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर चर्चा कर मसौदा तैयार किया गया. साथ ही राज्य सरकार से इन मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने साथ सौतेला व्यवहार बंद करने की मांग की. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और उनकी आवाज को नजरअंदाज किया जा रहा है. प्रतिनिधियों ने मांग की कि पंचायत समिति और उपप्रमुखों को भी अन्य पंचायत प्रतिनिधियों की तरह मानदेय और भत्ते दिये जायें. यह भी मांग की कि प्रमुखों के भुगतान के लिए डोंगल प्रणाली को वापस लिया जाये ताकि उन्हें समय पर और पारदर्शी तरीके से भुगतान मिल सके. ग्रामीण विकास विभाग से एक करोड़ की राशि वापस की जाये. पंचायत प्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस की सुविधा शीघ्र प्रदान करने की भी मांग की गयी ताकि वे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें. इस अवसर पर मुखिया महासंघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय और पंच-सरपंच संघ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला भी विशेष रूप से उपस्थित थे. दोनों नेताओं ने प्रमुख संघ की इन मांगों का पूरा समर्थन किया. बैठक में यह भी घोषणा की गयी कि 24 अगस्त को पटना के बापू सभागार में प्रतिनिधि महासम्मेलन का आयोजन किया जायेगा जिसमें राज्यभर के प्रमुख प्रतिनिधि एकत्रित होंगे. बैठक में प्रमुख प्रतिनिधियों के रूप में सरयेंद्र राय, जयमाला पासवान, मुन्ना सिंह, पंकज सिंह, रूपा कुमारी, गौतम प्रकाश, फूलो बैठा, संतोष आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel