पटना. राज्यभर में हुई धान खरीद की जांच होगी. पोर्टल पर दिख रही खरीदी गयी धान के आंकड़ों का सत्यापन होगा. इसमें अंतर आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. सहकारिता विभाग के सचिव और खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव ने इसे लेकर राज्य के सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजा है. सहकारिता विभाग के सचिव ने डीएम को लिखे पत्र में धान खरीद की अंतिम रिपोर्ट मांगी है. अपने स्तर से अधिकारियों से इसकी जांच कराने का निर्देश दिया है. जांच के बाद इसकी अंतिम रिपोर्ट सहकारिता, खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण तथा राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. धान में अंतर आने पर दोषियों पर होगी कार्रवाई : खाद्य व उपभोक्ता विभाग के सचिव एन सरवन कुमार ने सभी डीएम को लिखे पत्र में कहा है कि ऑनलाइन पोर्टल पर दिख रहे धान के आंकड़ों का भौतिक सत्यापन करना है. अधिकारियों की टीम बनाूकर इसकी जांच का निर्देश दिया है. आंकड़ों के भौतिक सत्यापन में यदि अंतर आने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है. इसकी रिपोर्ट सहकारिता, खाद्य व असैनिक अपूर्ति निगम, खाद्य भवन पटना था खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग को देने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है