संवाददाता, पटना
पटना वीमेंस कॉलेज के नटराज नृत्य क्लब ने शुक्रवार को अपने नये सदस्यों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य नये सदस्यों को क्लब के लक्ष्य, मूल्यों और आगामी योजनाओं से परिचित कराना था. कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण के साथ हुई. इस अवसर पर क्लब की समन्वयक एनाक्षी डे बिस्वास और सह-समन्वयक कोमल कुमारी मौजूद थीं. कार्यक्रम का संचालन क्लब सचिव पर्णोश्री जती की ओर से किया गया. संपूर्ण आयोजन का कुशल संचालन छात्र परिषद (2025-26) की संयुक्त सांस्कृतिक सचिव, वैष्णवी ने किया.रचनात्मकता और सांस्कृतिक पहचान पर ज़ोर
समन्वयक एनाक्षी डे बिस्वास ने नृत्य के माध्यम से रचनात्मकता, अनुशासन और टीम भावना को प्रोत्साहित करने की क्लब की दृष्टि पर प्रकाश डाला. सह-समन्वयक कोमल कुमारी ने क्लब की दृष्टि, मिशन और गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और कोर कमेटी का परिचय कराया, जिसमें अध्यक्ष पलक, सचिव पर्णोश्री और कोषाध्यक्ष अंजलि शामिल हैं. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नृत्य और समाज: आंदोलन के माध्यम से सांस्कृतिक पहचान विषय पर एक विशेष वार्ता रही, जिसे प्रदर्शन कला की व्याख्याता कृति रानी ने प्रस्तुत किया. उन्होंने नृत्य को सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और अभिव्यक्त करने का सशक्त माध्यम बताया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में बिहार की समृद्ध परंपराओं को दर्शाते हुए छठ पूजा और सामा-चकेवा पर आधारित मनमोहक लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम का समापन नटराज नृत्य क्लब की कोषाध्यक्ष अंजलि गुप्ता के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

