20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News : आइजीआइसी में चार परफ्यूजनिस्ट की नियुक्ति के बाद ओपन हार्ट सर्जरी फिर शुरू

इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में परफ्यूजनिस्ट के सात पद स्वीकृत हैं. इनमें चार ने योगदान दे दिया है, जबकि शेष तीन की नियुक्ति जल्द होगी.

संवाददाता, पटना : प्रदेश में हृदय रोग इलाज के इकलौते सरकारी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान में ओपन हार्ट सर्जरी दोबारा शुरू हो गयी है. यह जानकारी निदेशक डॉ सुनील कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि परफ्यूजनिस्ट के सात पद स्वीकृत हैं. इनमें से चार ने योगदान दे दिया है, जबकि शेष तीन की नियुक्ति जल्द होगी. इसके अलावा संस्थान में चिकित्सकों व तकनीशियन के जो पद रिक्त हैं, उन पर भी जल्द नियुक्ति की जायेगी. मालूम हो कि अप्रैल माह में सर्जरी के दौरान हृदय-फेफड़ा मशीन को ऑपरेट करने वाले परफ्यूजनिस्ट के रिटायर होने के बाद से ओपन हार्ट सर्जरी बंद थी. ओपन हार्ट सर्जरी में परफ्यूजनिस्ट का यह है काम संस्थान प्रशासन के मुताबिक आइजीआइसी में ओपन हार्ट सर्जरी के लिए छह एमसीएच डिग्रीधारी समेत कुल 11 सर्जन की टीम है. हालांकि, ओपन हार्ट सर्जरी के समय जब हृदय को खोला जाता है, तब बिना व्यवधान सर्जरी के लिए हृदय व फेफड़े को कुछ समय के लिए बंद करना पड़ता है. इस समय परफ्यूजनिस्ट ही मरीज की जीवनरेखा संभालने के लिए हृदय-फेफड़ा बाइपास मशीन संचालित कर शरीर में कृत्रिम रूप से रक्त परिसंचरण व ऑक्सीजन आपूर्ति बनाये रखने की जिम्मेदारी निभाते हैं. वे मशीन द्वारा शरीर से रक्त निकाल कर उसमें ऑक्सीजन डाल कर पुन: शरीर में प्रवाहित करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel