पटना. मतदाता सूची को लेकर दावा-आपत्ति में अब महज तीन दिन शेष रह गये हैं. दावा-आपत्ति को लेकर 18 वर्ष से ऊपर आयु के अभी तक 11 लाख 36 हजार 565 युवाओं ने पहली बार नाम जोड़ने के लिए फाॅर्म छह के तहत आवेदन जमा कराया है. इसके अलावा प्रकाशित ड्राफ्ट सूची को लेकर दो लाख 11 हजार 650 मतदाताओं ने दावा-आपत्ति जमा करया है. आयोग द्वारा राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंटों के द्वारा जमा कराये गये फाॅर्मों की रिपोर्ट भी जारी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अभी तक माले के बीएलए की ओर से 108 मतदाताओं के दावा-आपत्ति से संबंधित, जबकि राजद की ओर नौ फाॅर्म जमा कराये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

