– पटना यूनिवर्सिटी इस बार बाहर
संवाददाता, पटनाशिक्षा मंत्रालय में गुरुवार को नेशनल इंस्टीट्यूशन रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआइआरएफ) के तहत देश के उच्च शिक्षण संस्थानों की राष्ट्रीय रैंकिंग जारी कर दी है. पिछले साल विश्वविद्यालय श्रेणी में पटना विश्वविद्यालय शामिल था, इस बार टॉप-200 में स्थान नहीं मिला है. इस श्रेणी में डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा (समस्तीपुर) 101 से 151 तथा सेंट्रल यूनिवर्सिटी साउथ बिहार, गया 151 से 200 में शामिल हैं. कॉलेज श्रेणी में टॉप 300 में केवल पटना वीमेंस कॉलेज ने 134वां स्थान हासिल किया है. जबकि इस श्रेणी में राज्य से 80 से अधिक कॉलेजों ने रजिस्ट्रेशन किया था.
इन श्रेणियों में जारी हुई रैंकिंग
ओवरऑल, यूनिवर्सिटी, काॅलेज, रिसर्च इंस्टीट्यूट, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, मेडिकल, डेंटल, लाॅ, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, एग्रिकल्चर एंड अलाइड सेक्टर्स, इनोवेशन, ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी, स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी व सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

