छूटे 65 लाख नाम में भाकपा माले ने 10 नामों की सूची सौंपी संवाददाता, पटना राज्य की 243 विधानसभा क्षेत्रों की ड्राफ्ट सूची प्रकाशित करने के बाद अब दावा-आपत्ति में सिर्फ एक सप्ताह का समय शेष रह गया है. आयोग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन में बताया है कि राज्य के सात करोड़ 24 लाख मतदाताओं की प्रकाशित ड्राफ्ट सूची में से सिर्फ एक लाख 40 हजार मतदाताओं ने अपने नाम,पता या मृत मतदाताओं को लेकर दावा-आपत्ति का आवेदन दिया है. इसके साथ ही इस दौरान राज्य के कुल तीन लाख 79 हजार नये मतदाताओं ने सूची में नाम शामिल कराने के लिए आवेदन प्रपत्र -6 दाखिल किया है. इधर, आयोग ने स्पष्ट किया है कि 65 लाख जिन मतदाताओं के नाम ड्राप्ट सूची में शामिल नहीं किये गये हैं, उनमें से भाकपा माले ने 10 के अलावा किसी भी मतदाता का नाम शामिल कराने का आवेदन नहीं किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

