26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Nalanda Open University में 14 से शुरू होगी यूजी के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग क्लास

एनओयू ने सभी अध्ययन केंद्रों से ऑफलाइन नामांकन की जानकारी व सभी फॉर्म 15 दिसंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा सके और विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड मिल सके.

नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) 14 दिसंबर से ऑनलाइन काउंसलिंग क्लास शुरू कर रहा है. 14 से अंडर ग्रेजुएट व दो जनवरी से पीजी के विभिन्न कोर्सों की कक्षाएं ऑनलाइन शुरू होंगी. इसकी जानकारी वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. सभी विषयों के लिए अलग-अलग तिथि व समय जारी किया गया है. ऑनलाइन काउंसेलिंग क्लास माइक्रोसॉफ्ट टीम प्लेटफॉर्म पर कराया जायेगा. स्टूडेंट्स को उनके संबंधित विषयों के लिए अलग-अलग लिंक भेजा जायेगा, जिस पाठ्यक्रम में प्रथम दो दिनों में स्टूडेंट्स की उपस्थिति अगर 10 से कम होगी तो उस पाठ्यक्रम की परामर्श कक्षाएं निर्धारित मापदंड के अनुरूप बंद हो जायेंगी. एनओयू ने कहा है कि ग्रेजुएशन पार्ट थर्ड के स्टूडेंट्स सेल्फ लर्निंग मटेरियल (एसएलएम) वितरण केंद्र से जल्द प्राप्त कर लें.

अध्ययन केंद्रों पर 15 तक जमा करना होगा फॉर्म

एनओयू ने सभी अध्ययन केंद्रों से ऑफलाइन नामांकन की जानकारी व सभी फॉर्म 15 दिसंबर तक उपलब्ध कराने को कहा है. ताकि नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जा सके और विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड मिल सके. विलंब से ऑफलाइन फार्म प्राप्त होने की स्थिति में यदि नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है तो उसकी जवाबदेही अध्ययन केंद्रों की होगी.

आइएएस के इंटरव्यू की तैयारी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

एनएसीएस बिहार-झारखंड ने हर साल की तरह इस साल भी बिहार-झारखंड से आइएएस मेंस की परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंटरव्यू गाइडेंस प्रोग्राम यानी आइजीपी शुरू करने की घोषणा की है. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले बिहार और झारखंड स्टूडेंट्स इंटरव्यू की तैयारी के लिए एनएसीएस की वेबसाइट पर 12 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इस बार मॉक इंटरव्यू ऑफलाइन मोड में दिल्ली के साथ पटना में भी आयोजित किया जायेगा.

ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन www.nacsbiharjharkhand.org.in पर जाकर कर सकते हैं. इंटरव्यू के दौरान अधिकतर प्रश्न डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म पर ही आधारित होते हैं. यह पूर्णत निःशुल्क है एवं सिर्फ सिविल सेवा के अधिकारियों द्वारा आयोजित है. एनएसीएस के संयोजक संतोष कुमार, जो 2014 बैच के आइएएस अधिकारी है तथा वर्तमान में डीएम नयी दिल्ली के पद पर कार्यरत है का कहना था कि आइजीपी से जुड़ी तमाम तैयारी पूरी कर ली गयी है, रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. 12 दिसंबर से आइजीपी शुरू करने के लिए तैयार है. इसमें संतोष कुमार के अलावा विजय कुमार, गुंजन मिश्रा के साथ अनेक अधिकारी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें