संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में परीक्षाओं का दौर आज से शुरू होने जा रहा है. शुरुआत तीसरे सेमेस्टर से हो रही है. इसके बाद अन्य सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी. ऐसे में कॉलेज प्रशासन की ओर से नोटिस जारी कर दिया गया है. छात्राओं की 22 नवंबर से ऑनलाइन कक्षाएं होंगी, जो 10 दिनों तक आयोजित होगी. वहीं एक दिसंबर से सभी कक्षाएं ऑफलाइन मोड में शुरू होंगी. इसके अलावा कॉलेज की ओर से एलुमिनाइ मीट में होने वाले रजिस्ट्रेशन को लेकर नोटिस जारी किया है. नोटिस में पूर्ववर्ती छात्राएं 21 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं. रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन फीस हजार रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

