संवाददाता,पटना : अशोक राजपथ में बीएन कॉलेज से पीएमसीएच तक सड़क का बायीं फ्लैंक दुरुस्त नहीं होने से वाहन नहीं चल रहे हैं. दूसरे फ्लैंक में ही वाहनों के आने व जाने से लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है. साथ ही सड़क के खराब होने से छोटे वाहनों के लिए खतरा बना रहता है. बीएन कॉलेज से संत जोसेफ स्कूल तक नाले का निर्माण हो रहा है. इससे सड़क को दुरुस्त करने का काम नहीं हो रहा है. सब्जीबाग से आगे मेट्रो का काम होने से सड़क दुरुस्त करने का काम बाधित है. इस वजह से दायें फलैंक से ही वाहनों का आना-जाना होता है. इसमें लोगों की फजीहत हो रही है. जाम लगने से लोग परेशान होते हैं. अशोक राजपथ में डबल डेकर फलाइओवर बन कर तैयार है. इसके चालू होने से लोगों को राहत मिलती. लोगों को जाम से जूझना नहीं पड़ता. साथ आने-जाने में समय की बचत होती. डबल डेकर फलाइओवर के उद्घाटन का इंतजार हो रहा है. उद्घाटन होने पर आवागमन चालू होगा. सूत्र ने बताया कि सर्विस रोड में नाला निर्माण का काम करने से लेकर सड़क को दुरुस्त करने में परेशानी हो रही है. ट्रैफिक अधिक होने की वजह से काम में बाधा हो रही है.समय भी अधिक लग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है