संवाददाता, पटना
बीपीएससी से तृतीय चरण में नियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री नौ मार्च को गांधी मैदान में नियुक्ति बांटेंगे. नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में राज्य भर से शिक्षक शामिल होंगे. पटना जिले के 100 शिक्षकों को मुख्यमंत्री मंच से नियुक्ति पत्र देंगे, जिनमें 50 महिला शिक्षक और 50 पुरुष शिक्षक शामिल हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि मंच से सम्मानित होने वाले 100 शिक्षक एक दिन पहले यानी आठ मार्च को पटना आ जायेंगे. इन सभी शिक्षकों को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीइआरटी) में ठहरने की व्यवस्था की गयी है. यहीं से ये शिक्षक वाहन से समारोह स्थल पर जायेंगे. इन सभी शिक्षकों के लिये एससीइआरटी में ही रात्रि भोजन, सुबह का नाश्ता, पानी आदि की व्यवस्था की जायेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि ऐसे पूरे जिले से 2275 नवनियुक्त शिक्षक गांधी में आयोजित समारोह में शामिल होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है