15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना : पहले दिन 48051 महिलाओं ने किया आवेदन

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत पटना जिले में जीविका समूह से जुड़ी 5.09 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा.

संवाददाता, पटना : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के अंतर्गत महिलाओं को आवेदन प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जागरूकता अभियान समारोह आयोजित हुआ. इसमें डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने जीविका दीदियों को शुभकामनाएं देने के साथ विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का उद्देश्य हर परिवार की एक महिला को उनकी पसंद के अनुसार रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना. जिले में जीविका समूह से जुड़ी 5.09 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा. इसके लिए जीविका समूह से जुड़ना अनिवार्य है. पहले दिन जिले में 48051 महिलाओं ने इस योजना का लाभ लेने के िलए आवेदन जमा किया.

हर महिला को मिलेंगे 10 हजार रुपये

डीएम ने कहा कि महिलाओं के रोजगार के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये प्रथम किस्त के रूप में दिये जायेंगे. इस माह से महिलाओं के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी. महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के छह माह के बाद आकलन करते हुए दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इन योजनाओं से महिलाएं अपने बच्चों व घर के बुजुर्गों के साथ-साथ सभी सदस्यों का समुचित ख्याल रख पा रही हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में विकास देखा जा रहा है. जीविका दीदियों के साथ डीएम डॉ त्यागराजन एसएम, डीडीसी समीर सौरभ, डीपीआरओ लोकेश कुमार झा, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका मुकेश सासमल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. समारोह में जीविका, पटना से जुड़ी 250 दीदियां शामिल हुईं. जीविका दीदियों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों से उन लोगों के सामाजिक व आर्थिक सशक्तीकरण का मार्ग काफी प्रशस्त हुआ है. कार्यक्रम में योजना से संबंधित आवेदन पत्र की प्राप्ति प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया. नगर क्षेत्र के लिए ऑनलाइन पोर्टल का उद्घाटन किया गया. इससे महिलाएं डिजिटल माध्यम से लाभ ले सकेंगी.

सिलाई-कढ़ाई से लेकर डेयरी यूनिट तक खोलने की तैयारी कर रहीं महिलाएं

पटना. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में दो लाख तक की आर्थिक सहायता मिलने से महिलाएं कढ़ाई-सिलाई से लेकर डेयरी व मसाला यूनिट खोल कर सशक्त होने की तैयारी कर रही हैं. पटना कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जीविका से जुड़ी महिलाओं ने कहा कि यह योजना ग्रामीण परिवारों के लिए बहुत बड़ी उम्मीद लेकर आयी है. मोकामा प्रखंड के बरहपुर गांव की अमला देवी ने कहा कि 10 हजार रुपये मिलने से सिलाई-कढ़ाई शुरू करूंगी. आगे दो लाख रुपये तक की सहायता मिलने पर अपना सिलाई सेंटर खोलने का सपना है. सरकार से सहयोग मिलने पर वे परिवार की कमाई में बराबरी से योगदान कर सकेंगी. वहीं, मसौढ़ी प्रखंड की दरियापुर गांव की पूनम सिन्हा ने कहा कि योजना से मिलनेवाली सहायता से डेयरी यूनिट शुरू करूंगी. जीविका समूह ने आत्मनिर्भर बनने की दिशा दिखायी है. इससे हमारा आत्मविश्वास व बढ़ गया है. मोकामा की बरहपुर गांव की सबरी देवी मसाला निर्माण का छोटा यूनिट शुरू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल मेरी आय बढ़ेगी, बल्कि गांव की अन्य महिलाओं को भी रोजगार मिलेगा. यह योजना महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता का नया द्वार खोलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel