New Flyover in Bihar: पटना का मीठापुर फ्लाईओवर जो कि चिरैयाटांड़ पुल और कंकड़बाग फ्लाईओवर को जोड़गा लेकिन, करबिगहिया गोलंबर से पूरब की तरफ निकलने वाले फ्लैंक का डिजाइन अब तक फाइनल नहीं हुआ है. इसका निर्माण पुल निर्माण निगम कर रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, इसकी फाइनल डिजाइन को प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य किया जाएगा. इस परियोजना की कुल लागत 121 करोड़ रुपये थी लेकिन, डिजाइन में बदलाव की वजह से इसकी लागत बढ़कर 292 करोड़ रुपये हो गई है.
जाम से मिलेगी मुक्ति
पता चला है कि इसका निर्माण कार्य जून 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अब यहां समस्या है कि इसके लिए मंजूर हुई राशि नहीं मिलने की वजह से निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ रही है. इस परियोजना के पूरा होने के बाद करबिगहिया स्टेशन के पास लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी.
पिलर निर्माण जारी
जानकारी मिली है कि अभी करबिगहिया गोलंबर को मीठापुर फ्लाईओवर से जोड़ने के लिए पिलर निर्माण किया जा रहा है. यह निर्माण मीठापुर गोलंबर से आर्यभट्ट विश्वविद्यालय की तरफ से फ्लाईओवर होकर जाने के लिए होगा जाएगा.
अलग-अलग फ्लैक का होगा निर्माण
निगम के अनुसार, मीठापुर से करबिगहिया गोलंबर पर चढ़ने और उतरने के लिए अलग-अलग फ्लैक बनेंगे. इसमें से एक फ्लैक का निर्माण जारी है. यह मीठापुर से करबिगहिया-आर्यभट्ट विश्वविद्यालय की ओर जाने वाला है. वहीं दूसरा, आर्यभट्ट विवि-करबिगहिया होकर मीठापुर की तरफ उतरने वाले फ्लैक का काम शुरू नहीं हुआ है.
सालभर में प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य
बता दें कि इस अधूरे पुल को बनाने के लिए एक साल का समय निर्धारित किया गया है. इस प्रोजेक्ट को 30 जून 2026 तक पूरा करने की योजना है. इस पुल की लंबाई 1730 मीटर है और इसमें पूरब की तरफ 350 मीटर में काम बाकी है. इसके मीठापुर पुराने बस स्टैंड की तरफ वाले हिस्से को भी सही किया जाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
इस फ्लाईओवर के फायदे
- करबिगहिया स्टेशन और मीठापुर के शैक्षणिक संस्थानों के पास जाम से मुक्ति.
- कंकड़बाग-राजेंद्रनगर की तरफ से सचिवालय की तरफ बेहतर यातायात.
- एनएच-31 बाइपास से लोगों को सीधी कनेक्टिविटी
- निर्माणाधीन महुली-मीठापुर फ्लाईओवर से जुड़ने के बाद पटना के दक्षिणी इलाकों तक पहुंच आसान.
- पुनपुन की तरफ से कंकड़बाग-राजेंद्रनगर की ओर यातायात आसान
इसे भी पढ़ें: रफ्तार पकड़ेंगे वाहन, बिहार में इस जिले के 72 किलोमीटर क्षेत्र से गुजरेगा 6 लेन एक्सप्रेस हाइवे

