New Express Highway in Bihar: सिलीगुड़ी–गोरखपुर 6 लेन एक्सप्रेस हाइवे का लगभग 72 किमी एरिया बिहार के किशनगंज जिले की सीमा से होकर गुजरेगा. इसके पूर्व के एलाइनमेंट में बदलाव के बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस मामले में नई अधिसूचना जारी की है. मिली जानकारी के अनुसार टेढ़ागाछ प्रखंड की सीमा में यह एक्सप्रेस हाईवे किशनगंज जिले में प्रवेश करेगा. इस कड़ी में यह ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस हाईवे टेढ़ागाछ, बहादुरगंज और ठाकुरगंज प्रखंड के करीब 63 मोजा होकर गुजरेगा. इसको लेकर अररिया जिले में 48 मौजे की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
तीन अंचलो की जमीन का होगा अधिग्रहण
जानकारी के मुताबिक किशनगंज जिले में तीन अंचलो की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. यह सड़क टेढ़ागाछ अंचल से जिले में प्रवेश करेगी. फिर, बहादुरगंज ठाकुरगंज होते हुए यह बंगाल में प्रवेश कर जायेगी. इस कड़ी में टेढ़ागाछ के 6 मोजे, बहादुरगंज अंचल के 25 मोजे, जबकि ठाकुरगंज अंचल के कुल 32 मोजे के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.
एलाइनमेंट परिवर्तन की हुई थी मांग
इससे पहले यह एक्सप्रेस वे ठाकुरगंज नगर के पश्चिमी हिस्से से सटकर बनाने की तैयारी थी. इसको लेकर डीपीआर भी तैयार हुआ था. उस वक्त ठाकुरगंज नगर क्षेत्र में प्रवेश करने से करीब चार किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर नागरिकों एवं सरकारी प्रतिष्ठानों को व्यापक नुकसान की संभावना व्यक्त की गई थी. जिसके बाद या तो एलाईनमेंट को बदलने की मांग रखी गई थी. या फिर क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 327 ई के साथ ही एक्सप्रेस हाईवे को जोड़ने की मांग हुई थी.
पूर्व दिशा में शिफ्ट करने की मांग
जिसके बाद नागरिक एकता मंच द्वारा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेज कर प्रस्तावित गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे के ठाकुरगंज नगर क्षेत्र में प्रवेश के बदले ठाकुरगंज के पहले से ही भोगडाबर के पास से पूर्व दिशा की और शिफ्ट कर दूधमांजर, कनकपुर राजस्व ग्राम होकर ठाकुरगंज नगर के पूर्व होकर बंगाल में प्रवेश कराने की मांग रखी गई.
ठाकुरगंज अंचल के 32 मौजे होकर गुजरेगी यह सड़क
बता दें कि ठाकुरगंज अंचल के जिन 32 मौजे से होकर यह सड़क गुजरेगी उसमें बेसरबाटी, कुकुरबागी, पथरिया, नेजागछ, गोथरा, कनकपुर, गिद्धिनगोला, उदारागुड़ी, दूधमंजर, दोगाछी, नोनिया ताड़ी, भोगदाबर छैतल, रूईधासा, बहादुरपुर, अमलझड़ी, जीरनगच, खारूदह, कुंजीमारी, कुरीमनी, गंभीर गढ़, काठारों, सरायकुडी, करूअमनी, कुकुरबाघी, कुदुलछारा ओर बारचौंदी मौजा भी शामिल है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
जिले के विकास को मिलेगी रफ्तार
इस एक्सप्रेस हाइवे के निर्माण से जिले की विकास रफ्तार पकड़ेगी. कई वर्षो बाद यह जिले का पहला बड़ा प्रोजेक्ट है, जो व्यापारिक-औद्योगिक विकास व रोजगार के क्षेत्र में नया आयाम बनाएगा. इस सिक्स लेन का एक्सप्रेस हाइवे बनने से स्थानीय व्यापार को गति मिलेगी. जिले में गलगलिया के पास हाइवे पर इंडस्ट्रियल जोन भी बनेगा, जो रोजगार के साथ स्थानीय लोगों के लिए व्यापार के नए अवसर प्रदान करेगा. एक्सप्रेस हाइवे से बड़े शहरो की दूरी घट जाएगी.
इसे भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास पर अब दौड़ेंगे वाहन, पटना से उत्तर बिहार का सफर होगा आसान

