11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीपीएससी 71वीं : परीक्षा होने के 48 घंटे के अंदर दर्ज करा सकेंगे आपत्ति

हालांकि अभ्यर्थी को नोटरी से एक शपथ पत्र देना होगा. अभ्यर्थी संबंधित जिला और बीपीएससी दोनों जगह इमेल या अन्य माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.

संवाददाता, पटना

आयोग के संयुक्त सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि बीपीएससी की परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने के लिए आयोग ने एक नया निर्णय लिया है. परीक्षा होने के 48 घंटों के अंदर अगर परीक्षार्थियों को परीक्षा से संबंधित किसी तरह की आपत्ति है तो, अभ्यर्थी आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. हालांकि अभ्यर्थी को नोटरी से एक शपथ पत्र देना होगा. अभ्यर्थी संबंधित जिला और बीपीएससी दोनों जगह इमेल या अन्य माध्यम से आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. प्राप्त आपत्ति पर आयोग संज्ञान लेते हुए इस पर आयोग कार्रवाई करेगी. लिखित आपत्ति पर कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा कराने की पूरी जबावदेही जिला प्रशासन की होती है.

90 प्रतिशत महिलाओं को गृह जिले में सेंटर

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का चयन सॉफ्टवेयर के माध्यम से होता है. इसमें कोशिश होती है महिला अभ्यर्थियों को गृह जिला के बगल के जिला में ही केंद्र दिया जाये. इसमें 90 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को नजदीक के जिला में केंद्र दिया जाता है. केंद्रों की संख्या कम होने से दस प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों का केंद्र थोड़ा दूर हो जाता है. आयोग ने साफ तौर पर कहा कि परीक्षा केंद्र पर साढ़े नौ बजे से प्रवेश शुरू हो जाता है. परीक्षार्थियों को हर परिस्थिति में 11 बजे तक प्रवेश कर लेना है. अगर 11 बजकर एक मिनट होने पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा.

सभी केंद्रों की सीसीटीवी से निगरानी

आयोग के सचिव सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि बीपीएससी की परीक्षाओं को कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर लगाये जाते हैं. सीसीटीवी कैमरा से निगरानी होती है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी. सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट पर प्रतिबंध होगा. अफवाह फैलाने वाले अभ्यर्थियों पर विशेष नजर प्रशासन के माध्यम से रखी जायेगी. परीक्षा की मॉनीटीरिंग आयोग कार्यालय से ऑनलाइन भी होगी. आयोग ने कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए कई स्तर पर व्यवस्था की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel