Bihar News: बिहार में परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों के लिए एक नई और उपयोगी सुविधा शुरू की है. अब वाहन मालिक अपने रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं. इस सेवा का उद्देश्य वाहन संबंधित सूचनाओं को सीधे मालिकों तक पहुंचाना है. मोबाइल नंबर आधार से लिंक होने पर चालान, बीमा, टैक्स और वाहन ट्रांसफर जैसी जानकारी तुरंत मोबाइल पर मिलेगी. इस पहल से पुराने या गलत पते और नंबर की वजह से होने वाली परेशानियों को भी कम किया जा सकेगा.
कैसे करें मोबाइल नंबर अपडेट
वाहन मालिक परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर ‘Update Your Mobile Number’ विकल्प का उपयोग कर सकते हैं. इसके अलावा नजदीकी DTO कार्यालय में भी यह प्रक्रिया पूरी की जा सकती है.
सबसे पहले RC या ड्राइविंग लाइसेंस का QR कोड स्कैन करें. फिर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर और रजिस्ट्रेशन तारीख दर्ज करें. इसके बाद ‘Show Details’ पर क्लिक करें और मोबाइल नंबर व आधार नंबर दर्ज कर OTP वेरिफिकेशन पूरी करें. इससे आपका मोबाइल नंबर तुरंत अपडेट हो जाएगा.
सुविधाओं का लाभ
मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद वाहन मालिक को कई फायदे मिलेंगे. अब पॉल्यूशन सर्टिफिकेट, टैक्स भुगतान, बीमा रिमाइंडर और चालान की सूचनाएँ सीधे मोबाइल पर भेजी जाएंगी. यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए मददगार साबित होगी जिनके पुराने नंबर या पते गलत दर्ज हैं.
आसान और तेज प्रक्रिया
परिवहन विभाग ने यह पहल वाहन मालिकों के लिए तेज़ और सरल समाधान देने के उद्देश्य से शुरू की है. विभाग का कहना है कि इससे प्रशासनिक काम आसान होगा और लोगों को समय पर जानकारी प्राप्त होगी. अब बिहार के सभी वाहन मालिक इस सुविधा का लाभ उठाकर अपने वाहन दस्तावेज़ अपडेट कर सकते हैं और आने वाली परेशानियों से बच सकते हैं.
Also Read: 24 वर्षीय हर्ष वर्धन बने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष, नई टीम का होगा गठन

