फुलवारीशरीफ. नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि फुलवारीशरीफ के विकास के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. अधिकारी सिर्फ फंड को खर्च करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेंजे. राशि उपलब्ध करायी जायेगी. मंगलवार को फुलवारी नगर परिषद की ओर से प्रखंड स्थित शिवमंदिर तालाब के पूर्वी भाग में 1 करोड 87 लाख 48 हजार से अधिक सीढ़ी घाट निर्माण का शिलान्यास रखते हुए मंत्री ने कहा कि भूमि उपलब्ध कराएं और जो भी विकास कार्य बचा हुआ है उसे पूरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भूमि उपलब्धता कराना स्थानीय जन प्रतिनिधियों का काम है. नगर परिषद का स्वयं का कार्यालय नहीं है इसके लिए भूमि उपलब्ध होने पर कार्यालय भवन का निर्माण करा दिया जायेगा. महिलओं की सुविधा के लिए नगर निकायों में पिंक शौचालय और आने जाने के लिए पिंक बस बहुत जल्द शुरू होने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि 15 अगस्त को बैरिया बस स्टैंड से मलाही पकड़ी तक मेट्रो की सुविधा मिल जायेगी. इसके लिए विभाग अति गंभीर है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए नगर सभापति मो आफताब आलम ने कहा कि नगर परिषद का अपना कार्यालय नहीं है. इसके लिए जिला प्रशासन ने विभाग को भेजा है. प्रखंड स्थित भूमि की निशानदेही हो चुकी है. उन्होंने कहा कि अगले 6 माह में घाट का पूर्वी भाग पर सीढ़ी घाट बन कर तैयार हो जायेगा. स्थानीय विधायक गोपाल रविदास ने नगर परिषद के विकास के लिए अपने फंड से एक करोड़ 40 लाख देने की भी घोषणा की. मौके पर पूर्व सांसद रामकृपाल यादव और पूर्व विधायक श्याम रजक ने भी अपना विचार रखा. अंत में नगरकार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस अवसर में उप सभापति अंजुम प्रवीण, आरती कुमारी, अभया प्रिया, गुलशन, मो मिंहाज, मीणा देवी, विनोद महतो, मो जावेद, रामप्रवेश सिंह समेत एनडीए के कार्यकर्ता व वार्ड पार्षद मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है