संवाददाता, पटना यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शुक्रवार को वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने उनसे यात्रा के संबंध में सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा हम वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने आये हैं. उन्होंने बिहार की जनता को बधाई दी कि उन्होंने यात्रा को भरपूर समर्थन दिया है. श्री यादव ने कहा कि इस बार जो बिहार से आवाज सुनाई दे रही है. भाजपा बिहार से बाहर होने जा रही है. हमें खुशी है कि अवध से हम लोगों ने भाजपा को बाहर किया है. अब मगध से भाजपा को बाहर करेंगे. इन्होंने संविधान के अधिकारों का हनन किया है. भाजपा की सरकार का जुगाड़ आयोग है. भाजपा इस्तेमाल करने वाली पार्टी है, जो इस्तेमाल करके बर्बाद कर देती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

