11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा विभाग व विवि के बीच समन्वय के लिए नोडल पदाधिकारी हुए नियुक्त

शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर दिये हैं.यह नोडल पदाधिकारी विश्वविद्यालय और शिक्षा विभाग के बीच सेतु का काम करेंगे.

शिक्षा विभाग व विवि के बीच समन्वय के लिए नोडल पदाधिकारी हुए नियुक्त

पटना विश्वविद्यालय का नोडल अफसर उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी को बनाया गया है

संवाददाता, पटना

शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त कर दिये हैं.यह नोडल पदाधिकारी विश्वविद्यालय और शिक्षा विभाग के बीच सेतु का काम करेंगे. बनाये गये नोडल पदाधिकारी विभाग के वरिष्ठ अफसर हैं. पटना विश्वविद्यालय का नोडल अफसर उच्च शिक्षा निदेशक रेखा कुमारी को बनाया गया है. शिक्षा विभाग की तरफ से जारी पत्र के मुताबिक जय प्रकाश विश्वविद्यालय के लिए सामान्य प्रशासन निदेशक सुबोध कुमार चौधरी, ललित नारायण मिथिला विवि के लिए जन शिक्षा निदेशक अनिल कुमार, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के लिए शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के लिए विभाग की विशेष कार्य पदाधिकारी विनीता , मुंगेर विश्वविद्यालय के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी मुकेश रंजन, भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के लिए उप निदेशक सचिंद्र कुमार, पूर्णिया और तिलकामांझी, भागलपुर विश्वविद्यालय के लिए उपनिदेशक नसीम अहमद, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के लिए उच्च शिक्षा के उपनिदेशक दीपक कुमार सिंह ,नालंदा ओपन विश्वविद्यालय, मौलाना मजहरूल हक अरबी-फारसी विश्वविद्यालय और मगध विश्वविद्यालय के लिए उच्च शिक्षा के उपनिदेशक दिवेश कुमार चौधरी को नोडल अफसर बनाया गया है. इसकी सूचना सभी विश्वविद्यालयों को दे दी गयी है. उल्लेखनीय है कि हाल ही में शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विभाग और कुलपतियों की बैठक में इस संबंध में जरूरी निर्णय लिया गया था. यह देखते हुए कि विभाग और विवि के बीच बेहतर समन्वय बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel