पटना. एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जारी मंथन के बीच शुक्रवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से मुलाकात की. बीते 24 घंटे में दोनों नेताओं की यह चौथी बैठक थी, बातचीत सकारात्मक रही और कई सीटों पर सहमति बनने के संकेत मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

