BPSC TRE-3 के शिक्षकों को उनका नियुक्ति पत्र सौंपा गया. पटना के गांधी मैदान में मुख्य कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. उनकी मौजूदगी में शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. सीएम नीतीश कुमार ने इस समारोह में अपने संबोधन के जरिए एकतरफ जहां अपने नेतृत्व में चल रही सरकार के कामों का जिक्र किया तो वहीं पूर्व की सरकार को भी घेरा.
नीतीश कुमार ने अपनी सरकार के काम गिनाए
सीएम नीतीश कुमार ने इशारे ही इशारों में राजद पर हमला बोला. सीएम ने पूर्व में बिहार में चली सरकार की आलोचना करते हुए कहा- हमलोगों ने शिक्षा के क्षेत्र में जितना काम किया उसमें सरकार के कुल बजट में 22 प्रतिशत से अधिक शिक्षा में दिया. अब 22 प्रतिशत से भी अधिक इस क्षेत्र में होना संभव है. हमलोग शिक्षा के क्षेत्र में खूब काम करना चाहते हैं. उन्होंने लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते देखकर उनकी तारीफ की और कहा कि अब लड़कियां भी लड़कों के बराबर है.
लालू-राबड़ी सरकार पर हमला
पहले की सरकार महिला पर कोई ध्यान नहीं देती थी जबकि महिला का सबसे अधिक महत्व है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की सरकार ने कुछ भी काम नहीं किया. सीएम बोले- ‘2008 में नौंवी कक्षा की लड़कियों को स्कूल जाने के लिए साइकिल योजना चलाए. जब वो लौटकर आती थी तो अपने मां-पिता को लेकर बाजार जाती थी. पहले क्या था? हमलोगों के आने के पहले क्या था.
पहले पटना में लड़कियां बाहर नहीं निकलती थीं- बोले नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने कहा- ‘पहले पटना में भी शाम में भी कोई बाहर निकलता था? बेकार था. अब लड़का हो या लड़की, सब जाते हैं. उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि पुराना दिन याद रखिए जब कोई बाहर नहीं निकलती थी. अब महिला रात तक बाहर निकलती है. काफी सुविधा अब हो गयी है. ‘