जहरीली शराब के सेवन से मौत का सिलसिला जारी है. बेतिया में संदिग्ध हालत में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अभी तक 13 हो चुकी है. जबकि नौ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. पूरे मामले में कार्रवाई के तहत नौतन के दारोगा व दफादार को निलंबित किया जा चुका है जबकि 3 लोागों को गिरफ्तार भी किया गया है.
जहरीली शराब से मौत के मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबधित अधिकारियों के साथ अहम बैठक की है. सीएम ने मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वो दोषियों को चिन्हित करे और उनके खिलाफ कार्रवाई करे. मुख्यमंत्री ने मध निषेध विभाग और पुलिस मुख्यालय को भी हर दूसरे दिन बैठक कर समीक्षा करने को भी कहा है.
जहरीली शराब के सेवन करने के बाद बेतिया में कई लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. देखते ही देखते उनमें कई लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ना शुरू किया. अभी तक 13 लोगों ने प्राण गंवा दिये हैं. बेतिया के एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने ANI पर इसकी पुष्टि की है. वहीं 3 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है.
Bihar | 13 people died, 9 people are under treatment. Nautan SHO and a local 'Dafadar' suspended. We have arrested 3 people and raids are being conducted to nab others: Upendra Nath Verma, SP, Bettiah on deaths allegedly due to consumption of spurious liquor pic.twitter.com/P1OqBoA5Ej
— ANI (@ANI) November 5, 2021
Also Read: बिहार में जहरीली शराब से 27 की मौत: नीतीश बोले- छठ के बाद चलाएंगे शराबबंदी के लिए बड़ा अभियान
एसपी के अनुसार, इस मामले में धरपकड़ तेजी से चल रही है. कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. जबकि लापरवाही के आरोप में नौतन के एसएचओ व दफादार को सस्पेंड किया गया है. बता दें कि इस पूरे मामले ने जब तूल पकड़ा तो बिहार की सियासत भी गरमा गयी है. एक तरफ जहां सूबे में पूर्ण शराबबंदी लागू है वहीं प्रशासन की मिलीभगत के कारण अवैध तरीके से शराब बनाने का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है.
Published By: Thakur Shaktilochan