14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से गोपालगंज के रास्ते यूपी और दरभंगा होते नेपाल जाना होगा आसान, नीतीश कुमार ने लिया सड़क का जायजा

Nitish Kumar: मुजफ्फरपुर में लगभग 17 किमी बाइपास के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने में काफी कम समय लगेगा. इस सड़क से गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जाने वालों को सुविधा होगी.

Nitish Kumar: पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एनएच-77 मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन के पकड़ी-पताही में निर्माणाधीन मुजफ्फरपुर बाइपास का निरीक्षण कर अधूरा काम तेजी से पूरा कराने का निर्देश दिया है. निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने परियोजना कार्य की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने मुजफ्फरपुर जिला के मॉडल थाना भवन जजुआर, मॉडल थाना भवन हत्था और एससी-एसटी विशेष थाना भवन का उद्घाटन किया.

मुख्य बातें

  • सीएम ने दिये पटना-मुजफ्फरपुर सड़क पर बाइपास के बचे काम को तेजी से पूरा कराने के निर्देश
  • पटना-मुजफ्फरपुर को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की मिलेगी कनेक्टिविटी

मुजफ्फरपुर को मिलेगी जाम से मुक्ति

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर में लगभग 17 किमी बाइपास के निर्माण से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. एक जगह से दूसरी जगह आने-जाने में काफी कम समय लगेगा. इस सड़क से गोपालगंज होकर उत्तर प्रदेश जाने वालों को सुविधा होगी. सीतामढ़ी से सोनवर्षा जाना भी आसान हो जायेगा. साथ ही पटना-मुजफ्फरपुर को ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के फोरलेन की भी कनेक्टिविटी मिलेगी. मुजफ्फरपुर के लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी. पटना से नेपाल जाना भी आसान हो जायेगा. मझौली से नेपाल को जोड़नेवाली सड़क एनएच 527-सी से भी आनेवाले वाहनों के लिए पटना आना-जाना आसान हो जायेगा.

Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट का टर्मिनल-टू होगा री-अरेंज्ड, बढ़ेगा वेंटिग एरिया, देखें नया लुक

नवंबर तक होगा निर्माण पूरा

इस दौरान पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को प्रस्तुतीकरण के माध्यम से फोरलेन के निर्माण की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में ही मुजफ्फरपुर-हाजीपुर बाइपास के निर्माण का फैसला लिया गया था, लेकिन जमीन अधिग्रहण सहित अन्य समस्याओं के कारण वर्ष 2012 से इस पर काम शुरू हुआ. इस फोरलेन के बचे हुए निर्माण कार्य को नवंबर तक पूरा करा लिया जायेगा.

थाना भवन का किया उद्घाटन

इसके बाद मुख्यमंत्री ने सकरी-सरैया में निर्माणाधीन तुर्की थाना भवन का निरीक्षण किया. वहां परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 15.03 करोड़ रुपये की लागत से मुजफ्फरपुर जिला के मॉडल थाना भवन जजुआर, मॉडल थाना भवन हत्था और एससी-एसटी विशेष थाना भवन का उद्घाटन किया. साथ ही 32.76 करोड़ रुपये की लागत से छह थाना भवन सहित सात पुलिस भवनों का शिलान्यास किया.

कई थानों में रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने ”जल-जीवन-हरियाली” अभियान के अंतर्गत तुर्की थाना, कथैया थाना, रामपुर हरि थाना, पानापुर थाना, मुजफ्फरपुर जिलान्तर्गत महिला थाना, बेनीबाद थाना और बेला थाना में ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पावर प्लांट का भी शिलान्यास किया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों को चेक प्रदान किया. उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल दी. साथ ही 1479 सतत् जीविकोपार्जन योजना से जुड़े लाभार्थियों को छह करोड़ 95 लाख रुपये का सांकेतिक चेक और विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को भी सांकेतिक चेक दिया.

ये रहे मौजूद

इस दौरान पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्यपदाधिकारी गोपाल सिंह, तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त गोपाल मीणा, तिरहुत प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शिवदीप लांडे, पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, एनएचएआइ के अभियंता सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें