9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nitish Kumar :125 यूनिट फ्री बिजली का तोहफ़ा,बचत से बेटियों का भविष्य, रसोई और बच्चों की पढ़ाई होगी रोशन

Nitish Kumar: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई बिजली योजना ने आम उपभोक्ताओं के घरों में सिर्फ रोशनी ही नहीं, उम्मीद भी बढ़ा दी है. मंगलवार को 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये मुख्यमंत्री ने राज्य के लाखों उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया.

Nitish Kumar: ‘मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना’ के तहत अब हर घरेलू उपभोक्ता को प्रति माह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली दी जाएगी. इस ऐतिहासिक फैसले का असर लोगों के रोज़मर्रा के बजट और जीवन पर साफ दिखने लगा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को फ्री बिजली योजना के बाद उपभोक्ताओं से सीधा संवाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया. मंगलवार के कार्यक्रम में सभी जिलों के विद्युत उपभोक्ता जुड़े हुए थे। सुपौल, नालंदा, मुजफ्फरपुर एवं गयाजी जिले की महिला उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री के साथ संवाद किया।

बिजली के बचे पैसे बेटी के खाते में जमा करेंगे- कोमल

कार्यक्रम में सुपौल जिले की निवासी कोमल कुमारी ने मुख्यमंत्री को प्रति माह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराए जाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘आपने जो 125 यूनिट बिजली निःशुल्क किया है इससे हमारे परिवार को काफी लाभ हो रहा है. जो पैसा बचेगा उसे हम अपनी बेटी के खाते में जमा करेंगे जिसका लाभ भविष्य में मेरी बेटी को मिलेगा. हमारा पूरा परिवार आपके इस निर्णय से बहुत खुश है.’

रसोई-बच्चों पर खर्च करेंगे पैसे- लीला

नालंदा जिले की ‘लीला कुमारी ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम आपके इस निर्णय का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं. अब प्रति माह 125 यूनिट तक जो निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराई जा रही है उससे जो बचत होगी उसका उपयोग हम अपनी रसोई, बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य आदि पर खर्च करेंगे. हमारा पूरा परिवार इसके लिए आपको दिल से धन्यवाद देता है.’

मुजफ्फरपुर जिले से भी नीतीश को थैंक्यू

मुजफ्फरपुर जिले की रहनेवाली गुड़िया खातून ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘पहले से ही आपके द्वारा बिजली पर अनुदान दिया जा रहा था. अब प्रति माह 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली आप हमलोगों को उपलब्ध करा रहे हैं इसके लिए हमारा पूरा परिवार आपको दिल से धन्यवाद देता है. 125 यूनिट बिजली निःशुल्क होने से हमारा बिजली बिल जीरो आया है. इस बचत से हम अपने बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा पर विशेष ध्यान दे पाएंगे. इसके लिये हमसब लोग आपका आभार प्रकट करते हैं.

2005 से पहले बिहार में बिजली का था बुरा हाल- नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि ‘साल 2005 से राज्य में बिजली का काफी बुरा हाल था. राजधानी पटना में भी 7-8 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं रहती थी. 24 नवम्बर, 2005 को राज्य में हमलोगों की सरकार बनने के बाद बिजली के क्षेत्र में सुधार के लिए बड़े पैमाने पर काम किया गया. ऊर्जा विभाग का बजट बढ़ाया गया और बिजली की आपूर्ति बढ़ाई गई.

इसके बाद राज्य के सभी गांवों और टोलों में बिजली पहुंचाई गई. साल 2015 में सात निश्चय योजना के अन्तर्गत ‘हर घर बिजली’ निश्चय की शुरूआत कर हर घर को बिजली देने का काम निर्धारित समय से दो माह पहले अक्टूबर, 2018 में पूरा कर लिया गया. इसके बाद जो भी नये घर या टोले बने हैं उन सभी को बिजली पहुंचा दी गई है.’

Also Read: Taaraapur vidhaanasabha: तारापुर का जलियांवाला बाग, 15 फरवरी 1932, जब वंदे मातरम की गूंज पर बरसीं गोलियां

Pratyush Prashant
Pratyush Prashant
कंटेंट एडिटर और तीन बार लाड़ली मीडिया अवॉर्ड विजेता. जेंडर और मीडिया विषय में पीएच.डी. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल की बिहार टीम में कार्यरत. डेवलपमेंट, ओरिजनल और राजनीतिक खबरों पर लेखन में विशेष रुचि. सामाजिक सरोकारों, मीडिया विमर्श और समकालीन राजनीति पर पैनी नजर. किताबें पढ़ना और वायलीन बजाना पसंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel