10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नितिन नवीन ने संभाला काम, कहा-11 सैटेलाइट सिटी पर तेजी से होगा काम

नगर विकास एवं आवास विभाग के नए मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को पदभार ग्रहण करते ही बिहार में एनडीए सरकार के संकल्प पत्र पर काम करना अपनी पहली प्राथमिकता तय कर दी

संवाददाता, पटना

नगर विकास एवं आवास विभाग के नए मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को पदभार ग्रहण करते ही बिहार में एनडीए सरकार के संकल्प पत्र पर काम करना अपनी पहली प्राथमिकता तय कर दी. मंत्री ने कहा कि आने वाले पांच साल शहरीकरण के होंगे. 11 सैटेलाइट सिटी को विकसित करना इसी का हिस्सा होगा. पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नए बिहार का नक्शा अब योजनाबद्ध शहरी विकास, स्वच्छता, यातायात सुधार और आधुनिक आवास व्यवस्था के इर्द-गिर्द खड़ा किया जाएगा. शहरों का विस्तारीकरण के आधारभूत संरचना और सुविधा को बेहतर करेंगे. यह बडुी चुनौती है लेकिन इसे पूरा कर राष्ट्रीय मानक के बराबर बिहार को खड़ा करेंगे. पटना में मेट्रो कनेक्टविटी बढ़ाने के साथ के साथ अन्य शहरों में भी इसकी शुरुआत होगी.

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि विभाग द्वारा 11 प्रस्तावित सैटेलाइट सिटी पर विभाग की ओर से सहमति बन चुकी है. 9 कमिशनरी टाउन के साथ मां जानकी की धरती सीतामढ़ी और पटना से सटे सोनपुर में यह सिटी विकसित की जाएंगी. इन नए शहरों को भीड़ घटाने और सुव्यवस्थित विस्तार के लिए आधुनिक सुविधाओं से लैस टाउनशिप के रूप में तैयार किया जाएगा. नितिन नवीन ने वादा किया कि अगले पांच वर्षों में बिहार में शहरीकरण की दर को राष्ट्रीय औसत तक पहुंचाना लक्ष्य है. इसके लिए जल निकासी, कचरा प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था, वेडिंग जोन और नए शहरी निकायों की स्थापना जैसे मोर्चों पर तेजी से काम होगा. स्मार्ट सिटी परियोजनाओं का विस्तार, स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने, पेयजल आपूर्ति सुधारने और हरित क्षेत्रों को बढ़ाने पर विशेष फोकस रहेगा. फागिंग – सफाई आदि के लिए स्पेशल अभियान भी चलाए जाएंगे. गरीब और मध्यम वर्ग के लिए सुरक्षित और किफायती आवास उपलब्ध कराना भी प्रमुख एजेंडा होगा. आवास योजनाओं को सरल, पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाएगा. शहरी यातायात सुधार के लिए नए मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, सार्वजनिक परिवहन के विस्तार और अतिक्रमण हटाने की रणनीति लागू की जाएगी. ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और सीवरेज व्यवस्था को वैज्ञानिक समाधान के साथ मजबूत किया जाएगा ताकि स्वास्थ्य और स्वच्छता की स्थिति बेहतर हो. मंत्री ने कहा कि जनसहभागिता को बढ़ाने के लिए हेल्पलाइन, ऑनलाइन पोर्टल और शिकायत निवारण प्रणाली को और सक्षम बनाया जाएगा जिससे जनता की शिकायतें तुरंत निस्तारित हो सकें. उन्होंने भरोसा जताया कि सरकार की नीतियों और जनता के सहयोग से बिहार शहरी प्रबंधन और आवास विकास में नए अध्याय की शुरुआत करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel