प्रतिनिधि,फुलवारीशरीफ फुलवारीशरीफ और बेउर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरों के दो अलग-अलग गैंग का पर्दाफाश कर नौ अपराधियों को गिरफ्तार किया है. चोरों के पास से गहने, लाखों रुपये और चोरी में इस्तेमाल औजार बरामद हुए. एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि फुलवारीशरीफ पुलिस ने चोर गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 150 ग्राम के सोने के जेवर और दो लाख नकद बरामद किये हैं. चोर गिरोह बंद घर को करते थे टारगेट : डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चोरों में शिवाला निवासी दीपक कुमार, अदालत गंज निवासी विवेक और चंद्रदीप कुमार जबकि मेदिनीपुर निवासी प्रशांत गहरोई शामिल हैं. गिरफ्तार चोरों के पास से दो लाख रुपये, 150 ग्राम सोने के जेवर के 14 आइटम बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि जिस घर में चोरी हुई थी उनके परिवार के सदस्यों ने बरामद कुछ सामान की पहचान भी की है. यह चोर गिरोह बंद घर को अपना टारगेट करते थे. रेकी करने के बाद उस घर में घुसकर घर में रखे गए गोदरेज, बक्से से सामान चोरी कर फरार हो जाते थे. दूसरी तरफ बेउर थाना क्षेत्र में हुई कई चोरी के मामले में पुलिस टीम अनुसंधान कर रही थी इस क्रम बेऊर थाना में 15 फरवरी को हुई चोरी के मामले में चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह सभी जक्कनपुर के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ जक्कनपुर थाना में भी चोरी के मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों में सन्नी कुमार, राहुल कुमार सोनी, रोहित कुमार, दीपक कुमार उर्फ टमटरी, रौशन कुमार सभी जक्कनपुर थाना अंतर्गत विभिन्न इलाकों के रहने वाले हैं. इनके पास से एक बाइक, एक लैपटॉप, कटर मशीन, चार मोबाइल फोन, चांदी का पायल, बिछिया, चांदी का कसैली, चांदी का आठ सिक्का आदि बरामद की गयी है. नाम खुलासा होने पर पकड़े गये चार बदमाश डीएसपी ने बताया कि 3 जनवरी को फुलवारीशरीफ के वार्ड संख्या 26 फेडरल कॉलोनी में चोरों के गिरोह द्वारा एक घर में चोरी हुई थी. उस मामले में शाहरुख उर्फ बादशाह व गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के बाद चोरों ने अपने अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया जिसके आधार पर चार अन्य सदस्यों को भी पकड़ लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है