12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आभूषण कारोबारी से 10 लाख लूट मामले में आया नया मोड़, दो आरोपित पहुंचे टाउन डीएसपी के पास

कदमकुआं थाने के नाला राेड में शशि काॅम्प्लेक्स के पास आभूषण काराेबारी भारतीष कुमार से पिस्टल के बल पर 10 लाख नकद लूट व फायरिंग मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है.

संवाददाता, पटना

कदमकुआं थाने के नाला राेड में शशि काॅम्प्लेक्स के पास आभूषण काराेबारी भारतीष कुमार से पिस्टल के बल पर 10 लाख नकद लूट व फायरिंग मामले में एक नया मोड़ सामने आ गया है. इस मामले में पुलिस ने पंडारक निवासी धीरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. भारतीष ने जिन दो लोगों पंडारक के शंभू कुमार व सुमित कुमार काे आरोपित बनाया है, वे केस में नाम आने के बाद शनिवार काे टाउन डीएसपी अशाेक कुमार सिंह के पास पहुंचे. उन दोनों ने डीएसपी को बताया कि इस घटना में उन लोगों की कोई भूमिका नहीं है. भारतीष उन लोगों को केस में फंसाना चाहता है, इसलिए आरोपित बना दिया. उन लोगों ने बताया कि पहली मई की रात काे घटना हुई, उस समय वे लोग खगड़िया में थे. साथ ही दोनों ने खगड़िया में होने से संबंधित साक्ष्य भी डीएसपी को सौंपा. डीएसपी ने बताया कि मामला जमीन की खरीदारी में पैसे के लेन-देन से जुड़े होने की संभावना जतायी जा रही है. हर बिंदु पर जांच जारी है. जांच के बाद ही घटना के मूल कारण की जानकारी स्पष्ट हो सकती है. गिरफ्तार धीरज को जेल भेज दिया गया है. वह गांधी मैदान थाना से लूट के एक मामले में जेल जा चुका है. आवश्यकता पड़ने पर इसे रिमांड पर भी लेकर पूछताछ की जायेगी.

एक मई की रात हुई थी लूटपाट की घटना

राजेंद्रनगर राेड नंबर एक निवासी आभूषण कारोबारी भारतीष बाकरगंज स्थित अपनी दुकान से 10 लाख नकद लेकर घर जा रहे थे. उनके साथ उनका बेटा वंशु व स्टाफ सुरेंद्र था. तीनों एक ही स्कूटी पर थे. इसी बीच नाला राेड में दाे बाइकों पर सवार अपराधियाें ने हथियार का भय दिखा कर लूटपाट की. साथ ही फायरिंग भी की. पुलिस ने घटनास्थल एक खोखा भी बरामद किया था. साथ ही कारोबारी व लोगों की मदद से पकड़े गये धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि इस घटना को अंजाम देने में शामिल तीन लोग भाग गये थे. घटना के बाद भारतीष कुमार ने पुलिस को यह बताया था कि पंडारक निवासी शंभू कुमार, सुमित कुमार व नवादा निवासी अभिषेक कुमार घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये हैं. इसके बाद पुलिस ने पकड़े गये धीरज के साथ ही शंभू, सुमित व अभिषेक को भी लूटपाट व आर्म्स एक्ट का आरोपित बनाते हुए कदमकुआं थाने में केस दर्ज कर दिया था. अपने बयान में भारतीष ने पुलिस को यह भी जानकारी दी थी कि उन्होंने पंडारक के निशांत यादव से डेढ़ बीघा जमीन खरीदी थी. वह उनके कंकड़बाग स्थित घर में हॉस्टल चलाता है और उसका 38 लाख किराया बाकी था. जमीन खरीदने बाद उन्हें अज्ञात नंबर से फोन कर निशांत से जमीन खरीदने में बाकी 40 लाख रुपये की मांग की गयी. जबकि उन्होंने रजिस्ट्री के समय ही सारा पैसा चुकता कर दिया था. इस संबंध में सनहा भी दर्ज किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel