New Rail Line Bihar: बिहार में सड़कों का जाल बिछा है. एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए लोगों को सोचना नहीं पड़ रहा. इस बीच अब बिहार में रेल कनेक्टिविटी को भी बेहतर और मजबूत किया जा रहा है. दरअसल, सीतामढ़ी–जयनगर–निर्मली रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी गई है.
पीएम और सीएम का जताया आभार
रेलवे की तरफ से लिये गए इस फैसले को ऐतिहासिक माना जा रहा है. इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार संजय झा ने व्यक्त किया. इसके साथ ही सीतामढ़ी और मधुबनी के अलावा आस-पास के जिलों में रेल कनेक्टिविटी पहले से ज्यादा मजबूत होने की संभावना जताई.
सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों को होगा फायदा
सीतामढ़ी–जयनगर–निर्मली रेल लाइन के जरिये सीतामढ़ी और मधुबनी के अलावा अन्य जिलों को भी फायदा पहुंच सकेगा. फिलहाल तो जो भी यात्री इस रूट पर यात्रा करते हैं उन्हें लंबी दूरी का सफर तय करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. लेकिन, इस परियोजना के पूरा हो जाने से लोगों का आना-जाना आसान हो सकेगा.
लोगों को मिल सकेंगे ये सभी फायदे…
इसके साथ ही नई रेल लाइन के बनने से पर्यटन के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिल सकेगा. जानकारी के मुताबिक, मिथिला के लोगों की तरफ से काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी. हालांकि, अब हरी झंडी मिल जाने के बाद लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी. लोगों के सफर में समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी. इसके साथ ही उस इलाके के आस-पास नये-नये उद्योग-धंधे भी स्थापित किये जा सकेंगे. इस तरह से देखा जाए तो यह नई रेल लाइन लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाली है.

