16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Rail Line Bihar: बिहार में यहां बनेगी नई रेल लाइन, इन दो जिलों को होगा बड़ा फायदा, बेहतर हो सकेगी कनेक्टिविटी

New Rail Line Bihar: बिहार में रेल कनेक्टिविटी को मजबूत किया जा रहा है. इसी कड़ी में सीतामढ़ी–जयनगर–निर्मली रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी गई है. यह फैसला मिथिला के लोगों के लिए ऐतिहासिक माना जा रहा है. इससे सीतामढ़ी और मधुबनी के अलावा आस-पास के जिलों के लोगों को भी फायदा पहुंचेगा.

New Rail Line Bihar: बिहार में सड़कों का जाल बिछा है. एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए लोगों को सोचना नहीं पड़ रहा. इस बीच अब बिहार में रेल कनेक्टिविटी को भी बेहतर और मजबूत किया जा रहा है. दरअसल, सीतामढ़ी–जयनगर–निर्मली रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी गई है.

पीएम और सीएम का जताया आभार

रेलवे की तरफ से लिये गए इस फैसले को ऐतिहासिक माना जा रहा है. इसे लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार संजय झा ने व्यक्त किया. इसके साथ ही सीतामढ़ी और मधुबनी के अलावा आस-पास के जिलों में रेल कनेक्टिविटी पहले से ज्यादा मजबूत होने की संभावना जताई.

सीतामढ़ी और मधुबनी जिलों को होगा फायदा

सीतामढ़ी–जयनगर–निर्मली रेल लाइन के जरिये सीतामढ़ी और मधुबनी के अलावा अन्य जिलों को भी फायदा पहुंच सकेगा. फिलहाल तो जो भी यात्री इस रूट पर यात्रा करते हैं उन्हें लंबी दूरी का सफर तय करने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. लेकिन, इस परियोजना के पूरा हो जाने से लोगों का आना-जाना आसान हो सकेगा.

लोगों को मिल सकेंगे ये सभी फायदे…

इसके साथ ही नई रेल लाइन के बनने से पर्यटन के साथ-साथ रोजगार को भी बढ़ावा मिल सकेगा. जानकारी के मुताबिक, मिथिला के लोगों की तरफ से काफी समय से इसकी मांग की जा रही थी. हालांकि, अब हरी झंडी मिल जाने के बाद लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी. लोगों के सफर में समय और पैसे दोनों की बचत हो सकेगी. इसके साथ ही उस इलाके के आस-पास नये-नये उद्योग-धंधे भी स्थापित किये जा सकेंगे. इस तरह से देखा जाए तो यह नई रेल लाइन लोगों के लिए बेहद लाभकारी साबित होने वाली है.

Also Read: Bihar Politics: पीके के आरोप पर अशोक चौधरी का तगड़ा जवाब, बोले- मजबूती से विरोधियों की छाती पर चढ़कर राजनीत करूंगा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel