संवाददाता, पटना : दुर्गा पूजा और छठ की तैयारियों को लेकर पटना में साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. इसी क्रम में वार्ड-20 स्थित हर्बल पार्क में एक नये और बड़े छठ घाट का निर्माण किया गया है. यह घाट पुनाईचक और आसपास के क्षेत्रों के लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया है, जिसकी क्षमता 300 से 400 श्रद्धालुओं को अर्घ देने के लिए पर्याप्त होगी. पहले यहां एक छोटा घाट था, जिसे अब बड़ा और सुंदर बनाया गया है. इस नये घाट का उद्घाटन सात सितंबर को किया जायेगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद भारती कुमारी, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ऋतुराज सिन्हा, समाजसेवी बिट्टू सिंह और पूर्व मेयर प्रत्याशी बिनिता बिट्टू सिंह मौजूद रहेंगी. यह पहल छठ महापर्व के दौरान श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ और सुविधाजनक स्थान प्रदान करने के उद्देश्य से की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

