18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में सोन नदी पर अब दो और पुल होंगे, जानिए कहां बनेगा सातवां ब्रिज…

Bihar News: बिहार में सोन नदी पर अब दो और पुल होंगे, सातवां पुल कहां बनेगा और छठे पुल का क्या है अपडेट, जानिए...

Bihar News: बिहार में सड़क का जाल बिछाया जा रहा है. कई जगहों पर नये पुल भी बनाए जा रहे हैं. सोन नदी पर एक और पुल बनाने की तैयारी है. इस पुल के बनने से सोन नदी पर 7 पुल हो जाएगा. अभी पांच पुल सोन नदी पर हैं जिससे होकर लोग आना-जाना करते हैं. छठे पुल का निर्माण कार्य जारी है. अब जो नया पुल बनाया जाएगा वो इस नदी पर 7वां पुल होगा. सोन नदी पर बिंदोल और कोशीहान के बीच यह पुल बनाया जाएगा. जिससे कई जिलों के लोगों को सफर करने में सहूलियत मिलेगी.

सोन नदी पर छठा पुल का काम है जारी, सातवां भी बनेगा

सोन नदी पर बिंदौल और कोशीहान के बीच नया पुल बनना है. यह पुल कोइलवर पुल से करीब 10 किलोमीटर दूर बनेगा. आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि बिंदौल और कोशीहान के बीच में सोन नदी का सातवां पुल बनेगा. अभी पांच पुल चालू है और जो छठा पुल बन रहा है वो सोन नदी पर पंडुका घाट पुल है. जो डेहरी ऑन सोन से अकबरपुर-सदुनाथपुर सड़क के माध्यम से अप्रोच देगा.

ALSO READ: इस्तीफा मंजूर! बिहार के IPS शिवदीप लांडे अब पुलिस वर्दी में नहीं दिखेंगे, क्या है आगे की तैयारी?

यूपी का सफर भी होगा आसान

इस फोरलेन एक्सप्रेसवे में करीब 120 किलोमीटर की लंबाई में दो पैकेज में काम होगा और लगभग 3897 करोड़ रुपए इसमें खर्च होंगे. पटना से आरा तक पहले पैकेज में करीब 46 किलोमीटर और फिर आरा से सासाराम तक दूसरे पैकेज में करीब 74 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी. पटना से यह एक्सप्रेस-वे रोहतास-सासाराम होते हुए आएगी. यूपी जाना-आना भी आसान होगा.बता दें कि पटना-आरा-सासाराम फोरलेन ग्रीनफील्ड नेशनल हाइवे 119ए का विस्तार वाराणसी-कोलकाता तक अब होना है.

पंडुका पुल है सोन नदी पर बन रहा छठा पुल

सोन नदी पर जो छठा पुल बन रहा है वो पंडुका पुल है. जो बिहार और झारखंड को जोड़ेगा. पलामू के श्रीनगर से रोहतास के नौहट्टा को ये पुल जोड़ेगी. इस पुल के बनने का इंतजार दोनों राज्यों के लोगों को बेसब्री से है. बता दें कि डेहरी ऑन सोन के बाद काफी दूर तक सोन नदी पर पुल नहीं है जिसके कारण लोगों को पुल पार करने के लिए डेहरी जाना पड़ता है. इस पुल के बनने से वो परेशानी दूर होगी.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel