New Bridge In Bihar: बिहार में चुनाव खत्म होने के बाद विकास कार्यों में तेजी ला दी गई है. एक बार फिर पुल और सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है. इस बीच बेतिया और गोरखपुर के बीच बनने वाले पुल को लेकर बड़ा अपडेट आ गया है. दरअसल, पुल बनाने को लेकर वित्तीय मंजूरी दे दी गई है. जिसके बाद अब टेंडर का रास्ता भी साफ हो गया है. इस पुल के बनने से बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच की दूरी कम होने वाली है.
केंद्रीय कैबिनेट से मिली मंजूरी
वित्तीय मंजूरी मिलने के बाद अब बस केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने का इंतजार है. जानकारी के मुताबिक, इस पुल को गंडक नदी के ऊपर बनाया जायेगा. यह पुल बेतिया के मनुआपुल को यूपी के कुशीनगर में तिवारीपट्टी सेवराही को जोड़ेगा. दरअसल, केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के सचिव की अध्यक्षता में पीपीपीएसी की बैठक हुई थी. इसी बैठक में एनएच 727एए पर पुल निर्माण को लेकर मंजूरी दी गई.
बेतिया से गोरखपुर के बीच घटेगी दूरी
जानकारी के मुताबिक, इस पुल की कुल लंबाई 10.5 किलोमीटर होगी. नेशनल हाइवे (727एए) 29 किलोमीटर लंबा है. यह हाईवे बिहार में 27 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश में 2 किलोमीटर है. यह पुल बन जाने के बाद बिहार के बेतिया से यूपी के गोरखपुर और कुशीनगर की दूरी कम हो जाएगी. बेतिया से गोरखपुर की दूरी अभी लगभग 160 किलोमीटर है. नया पुल बनते ही गोरखपुर की दूरी 125 और कुशीनगर की दूरी 103 किलोमीटर की जगह 73 किलोमीटर हो जाएगी.

