32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज की नेहा लोढ़ा 23 साल की उम्र में बनेंगी जैन साध्वी, प्रसिद्ध कारोबारी की बेटी राजस्थान में लेंगी दीक्षा

नेहा लोढ़ा के दीक्षा समारोह से पूर्व किशनगंज में सकल समाज द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. दीक्षार्थी नेहा लोढ़ा को दुल्हन की तरह सजाकर सजे- धजे रथ पर शोभायात्रा में शहर भर में घुमाया गया.

किशनगंज. भौतिक सुख और मोह माया का त्याग कर एक साधु का जीवन नवयुवती ने चुना है. प्रसिद्ध कपड़ा कारोबारी महेंद्र मनीषा लोढ़ा की पुत्री व चार्टर्ड अकाउंटेंट कुशल लोढ़ा की बहन नेहा लोढ़ा के जैन साध्वी बनने की चर्चा पूरे शहर में है. नेहा लोढ़ा की उम्र मात्र 23 वर्ष है. इस उम्र की युवतियां जहां अपने सपनों के राजकुमार के अपने जीवन में प्रवेश करने का इंतजार कर रही होती है, वहीं नेहा लोढ़ा का साध्वी बनने का दृढ़संकल्प लगभग 13 वर्षों बाद पूरा होने वाला है.

22 फरवरी को राजस्थान में लेंगी दीक्षा

भरपूर सुख सुविधाओं के बावजूद बचपन से ही सादगी पूर्ण जीवन जीने वाली नेहा लोढ़ा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने वाली है. वह 22 फरवरी को राजस्थान के विजयनगर में जैन साधु विजयराज जी महाराज से भागवती दीक्षा लेंगी. नेहा के मन में बचपन में ही जगी थी वैराग्य की भावना. बचपन में घटी एक घटना के बाद नेहा ने जैन साध्वियों के कठिन जीवन का अनुसरण कर उसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लिया था.

शहर में निकली भव्य शोभायात्रा, किया गया दीक्षार्थी का अभिनंदन

नेहा लोढ़ा के दीक्षा समारोह से पूर्व किशनगंज में सकल समाज द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. दीक्षार्थी नेहा लोढ़ा को दुल्हन की तरह सजाकर सजे- धजे रथ पर शोभायात्रा में शहर भर में घुमाया गया. इसके बाद दिगंबर भवन में दीक्षार्थी नेहा लोढ़ा का अभिनंदन किया गया. अभिनंदन समारोह में नेहा के परिवार के लोग, रिश्तेदार व किशनगंज का सकल समाज बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Also Read: बिहार के 21770 शराबी जनवरी में जुर्माना देकर हुए मुक्त, 370 को मिली आजीवन कारावास से लेकर एक महीने तक की सजा

लोगों को हो रहा आश्चर्य

23 वर्ष की युवा अवस्था में नेहा के जैन साध्वी बनने पर लोगों को आश्चर्य भी हो रहा है. शहर और उसके आसपास के इलाकों में इस बात की चर्चा हो रही है. नेहा 22 फरवरी को राजस्थान के विजयनगर में जैन साधु विजयराज जी महाराज से भागवती दीक्षा लेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें