संवाददाता, पटना सोमवार को पटना के श्रीअरविंद महिला कॉलेज में नवनिर्मित बहुउद्देशीय भवन का उद्घाटन रेशमा आरिफ (राज्यपाल आरिफ मो खान की पत्नी) ने किया. इस अवसर पर उन्होंने मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान की और कॉलेज के शैक्षणिक वातावरण की सराहना की. उन्होंने कहा कि श्रीअरविंद महिला कॉलेज छात्राओं की शिक्षा के लिए एक सर्वोत्तम संस्थान है, क्योंकि यहां महर्षि अरविंद के शिक्षा-दर्शन और जीवन-मूल्यों को प्राथमिकता दी जाती है. उन्होंने जोर देकर कहा कि एक लड़की के शिक्षित होने से पूरा परिवार और समाज शिक्षित होता है, जिससे राष्ट्र की नींव मजबूत होती है. शिक्षकों से छात्राओं में सकारात्मक सोच विकसित करने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. समारोह के दौरान उन्होंने हिंदी विभाग की डॉ प्रिया कुमारी और डॉ अरुण कुमार की ओर रचित पुस्तक अस्मितामूलक विमर्श का विमोचन भी किया. इसके साथ ही उन्होंने बिहार राज्य विश्वविद्यालय और महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या प्रो साधना ठाकुर ने स्वागत करते हुए बताया कि रूसा के सहयोग से निर्मित यह बहुउद्देशीय भवन कॉलेज की गतिविधियों को नयी ऊंचाई देगा. कार्यक्रम में ””प्रो उषा सिंह छात्रवृत्ति के तहत 25 छात्राओं को 2000 रुपये की राशि और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. छात्रवृत्ति पाने वालों में देवयानी, स्मृति शेखर, ज्योति कुमारी, रोशनी प्रवीण और निवेदिता कुमारी जैसी छात्राएं शामिल थीं. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो अबु बकर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और कॉलेज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला. रूसा के पूर्व उपाध्यक्ष प्रो कामेश्वर झा ने भी भवन की उपयोगिता के बारे में विचार रखे. समारोह में संगीत विभाग की छात्राओं ने सूफी संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम का संचालन प्रो शिवनारायण सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आइक्यूएसी संयोजक प्रो अंजलि प्रसाद ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

