11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए कर रहा सरकारी खजाने से चुनाव लड़ने की तैयारी : तेजस्वी

विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि खजाने के पैसे से एनडीए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है.

संवाददाता, पटना विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि खजाने के पैसे से एनडीए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला संवाद कार्यक्रम पर 225 करोड़ रुपये जनता का पैसा खर्च किया जा रहा है. इसके माध्यम से चुनाव प्रचार किया जा रहा है. वहीं, राज्यभर में संस्थागत भ्रष्टाचार का भी आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार आनन- फानन में विगत सात कैबिनेट में 76 हजार 622 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति दी, जिनमें से अधिकांश योजनाएं निर्माण से संबंधित है. इसमें भवन निर्माण विभाग, पथ निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग और अन्य वैसे विभाग शामिल हैं, जहां ग्लोबल टेंडर और ठेकेदारी के माध्यम से 30 प्रतिशत तक कमीशन मिलता है. सरकार चुनावी वर्ष में निर्माण संबंधित योजनाओं में तत्काल टेंडर निकाल कर तुरंत कमीशन लेकर चुनावी खर्च निकाल रही है. बिना सोचे -समझे निर्माण और भवन का ढांचा खड़ा कर लूट करना ही सरकार का मकसद रह गया है. मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम, राज्यसभा सांसद संजय यादव, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद व प्रमोद कुमार सिन्हा मौजूद थे. इधर, राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर जो आरोप लगाये हैं. उस पर कायदे से जवाब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को स्वयं देना चाहिए.उन्होंने कहा है कि संजय झा भूल रहे हैं कि वह जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel