संवाददाता, पटना सम्मिलित रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा (II), 2025 एवं राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी (एनडीए एंड एनए) परीक्षा (II) रविवार को पटना के 54 केंद्रों पर होगी. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में स्थानीय निरीक्षण अधिकारियों, दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व केन्द्राधीक्षकों की ब्रीफिंग की गयी. आयुक्त ने पदाधिकारियों को आयोग के दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए स्वच्छ, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया. इन परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की कुल संख्या 26,969 है. परीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) तथा आयुक्त कार्यालय, पटना प्रमंडल, पटना स्थित नियंत्रण कक्ष (0612-2219205/ 2233578) क्रियाशील रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

