संवाददाता, पटना नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) के कमिश्नर राजेश लखानी ने कहा कि बिहार नवोदय विद्यालयों के पूर्व छात्रों का संगठन स्कूलों के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उनके अनुसार, एलुमनी का सहयोग न केवल छात्रों को मार्गदर्शन और प्रेरणा देगा, शैक्षणिक गुणवत्ता को भी मजबूत करेगा. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी नवोदय विद्यालयों में बायोमेट्रिक और फेस रीडिंग एप के जरिये अटेंडेंस और निगरानी रखने का काम शुरू हो जायेगा. बिहार एलुमनी एसोसिएशन ऑफ नवोदय (बाण) के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने समिति के कमिश्नर को बताया कि एलुमनी संगठन बिहार के सभी नवोदय विद्यालयों में छात्राओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता मिशन शुरू करने जा रहा है. बाण के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में नवोदय विद्यालय समिति के कमिश्नर ने कहा कि नवोदय विद्यालयों से पढ़कर निकले छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं. बिहार में 10 सेंटर ऑफ एक्सेलेंस बनाये जायेंगे. इस बैठक में एनवीएस पटना रीजन के डीसी डीडी शर्मा, एसी सत्येन्द्र गुप्ता, एसी एनसी कार और बाण के प्रतिनिधि साकेत दयाल, कृष्ण कांत, तेज नारायण, कौशलेंद्र शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है