10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के महावीर मंदिर में नवग्रह मंडप का उद्घाटन, श्रद्धालुओं को होगी सुविधा

Mahavir Mandir Patna: पटना के महावीर मंदिर में शनिवार को नवग्रह मंडप का उद्घाटन किया गया. इस मंडप की स्थापना नवग्रह शांति पूजा के लिए की गई है. मंडप के बीचों-बीच नवग्रह वेदी बनाई गई है, जिसमें सभी नौ ग्रहों की मूर्तियां हैं.

Mahavir Mandir Patna: पटना के महावीर मंदिर में शनिवार को नवग्रह मंडप का उद्घाटन किया गया. इस मंडप की स्थापना नवग्रह शांति पूजा के लिए की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मंडप के बीचों-बीच नवग्रह वेदी बनाई गई है, जिसमें सभी नौ ग्रहों की मूर्तियां हैं. इसमें सभी ग्रहों की दिशाएं अलग-अलग हैं.

अनंत चतुर्दशी के अवसर पर स्थापना पूजा

महावीर मंदिर न्यास समिति के अनुसार यहां बहुत सारे श्रद्धालु आते हैं और पूछते हैं कि यहां पर नवग्रह शांति पूजन होता है कि नहीं. जिसके बाद कुछ दिनों पहले समिति ने ऑर्डर दिया और मूर्तियां आई है. आज (शनिवार) अनंत चतुर्दशी है, तो इस पावन अवसर पर यहां स्थापना पूजन किया गया.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नवग्रह शांति की पूजा करवा सकते हैं श्रद्धालु

अब श्रद्धालु यहां महावीर मंदिर में नवग्रह शांति की पूजा करवा सकते हैं. इसके अलावा यहां एक शिवलिंग की भी स्थापना की गई है. यहां चार शिवलिंग हैं, लेकिन भक्तों के डिमांड को देखते हुए एक और शिवलिंग की स्थापना कराई गई है. इसके लिए अलग पूजा पद्धति है. लोग इसके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग कर सकते हैं. बता दें कि पटना स्थित महावीर मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. इस मंदिर का अपना अलग ही महत्व है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 6 अमृत भारत स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, यात्रियों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel