संवाददाता, पटना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने, रूस के साथ तेल व्यापार समझौता पर दंडात्मक कर लगाने की धमकियां, भारत-ब्रिटेन व्यापक आर्थिक व्यापार समझौता (सीइटीए) भारत की खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, आर्थिक आत्मनिर्भरता और राष्ट्रीय संप्रभुता पर खतरा है. ये बातें गुरुवार को जनशक्ति भवन में आयोजित बिहार राज्य किसान सभा की राज्य परिषद बैठक के बाद किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सीताराम शर्मा, महासचिव रामचंद्र महतो एवं राष्ट्रीय सचिव प्रमोद प्रभाकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहीं. किसान नेताओं ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मसमर्पण अत्यंत ही चिंताजनक है. इन्हीं कारणों को लेकर 13 अगस्त को किसान राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसमें पीएम और ट्रंपके पुतले फूंके जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

