संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज में नेशनल स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष्य में टीचर्स और छात्राओं के बीच विशेष आयोजन किया जायेगा.कॉलेज में इस दिवस की शुरुआत पिछले साल से हुई है. स्पोर्ट्स विभाग की को-ऑर्डिनेटर डॉ मंजुला सुशीला ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस भारतीय हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है. इसी के तहत कॉलेज में कुछ इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा है. इसकी शुरुआत कॉलेज की प्राचार्या करेंगी. वहीं स्टूडेंट्स और टीचर्स के बीच कुछ रोचक प्रतियोगिता और गेम्स का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

