पटना. नरेंद्र कुमार धीरज चाैथी बार बिहार पुलिस मेेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. रविवार की देर रात चुनाव का रिजल्ट आया, जिसके बाद बीएमपी-5 में जश्न मनाया गया. समर्थकाें ने नरेंद्र धीरज के अलावा अन्य पदाधिकारियाें का फूलों से स्वागत किया. नरेंद्र कुमार धीरज ने अभिताभ बच्चन काे 285 मताें से हरा दिया. बीएमपी-5 में एसोसिएशन के 16 पदाें के लिए मतदान हुआ. महामंत्री पद पर राजू सिंह विजयी हुए. काेषाध्यक्ष का चुनाव ब्रजेश कुमार ने जीत लिया. इसी तरह संगठन महामंत्री उमेश दुबे बने. प्रदीप कुमार सिंह व प्रशांत कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष वन वरत प्रसाद यादव व कौशल किशोर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष टू बने. संयुक्त महामंत्री वन के पद पर राजेश कुमार सिंह और अखिलेश कुमार सिंह ने कब्जा जमा लिया. वहीं, राहुल कुमार संयुक्त महामंत्री टू, संजीत पासवान संयुक्त महामंत्री थ्री बने. गाेपाल कुमार यादव व तरुण कुमार शर्मा सहायक महामंत्री वन, सुजीत कुमार यादव सहायक महामंत्री टू और वीरेंद्र कुमार सहायक महामंत्री थ्री के पद पर चुने गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

